Crops MSP Increases:किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं समेत इन 6 फसलों के MSP में इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमतें...देखे पूरी डिटेल्स...
Crops MSP Increases:किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं समेत इन 6 फसलों के MSP में इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमतें...देखे पूरी डिटेल्स... Crops MSP Increases: Diwali gift to farmers, increase in MSP of these 6 crops including wheat, know how much the prices increased ... see full details ...




Crops MSP Increases:
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार ने दिवाली से ठीक पहले किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढोतरी की है। दरअसल, कैबिनेट ने गेहूं और दाल समेत 6 रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार गेहूं और दाल समेत रबी की 6 फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 9 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। (Crops MSP Increases)
क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य :
न्यूनतम समर्थन मूल्य वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। फिलहाल सरकार 23 खरीफ और रबी फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर में शुरू होती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं। सरकार ने एक बयान में कहा, “विपणन सीजन 2023-24 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है। जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत का 1.5 गुना पट्टे के स्तर पर तय किया गया है। इसका लक्ष्य किसानों को उचित पारिश्रमिक देना है।” आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सरकार की प्राथमिकता तिलहन और दालों का उत्पादन बढ़ाना है और इस प्रकार आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य को पूरा करना है। (Crops MSP Increases)
कैबिनेट ने रबी की फसलों की एमएसपी पर बढ़ोतरी को दी मंजूरी :
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने गेहूं समेत सभी रबी फसलों की एमएसपी में 3 से 9% बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। गेहूं, और दालों के साथ-साथ केंद्र सरकार ने रबी की 6 अन्य फसलों की एमसएपी की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने गेहूं की MSP में 110, जौ में 100, चना में 105, मसूर मे 500, सरसों में 400 और कुसुम में 209 रुपये की वृद्धि की है. गेहूं की अब बढ़कर 2125 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।वहीं मसूर की MSP 5500 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। (Crops MSP Increases)