हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा: लग्जरी होटल में जिस्मफरोशी का धंधा... फिल्म प्रोड्यूसर का एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा इनकम का लालच... अभिनेत्री सहित चार युवती पकड़ाई.....
High profile sex racket exposed Film producer prostitution business Actress amd Four girls caught




High Profile Sex Racket
Mumbai: पुलिस ने लग्जरी होटल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. फिल्म, टीवी और वेब सीरीज में काम करने वाली एक्ट्रेस को लालच देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था. महाराष्ट्र के ठाणे में भायंदर शहर के होटल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चार महिलाओं को बचाया गया. इसमें एक एक्ट्रेस भी शामिल है. पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि कई बड़े लोग इस धंधे में शामिल हो सकते हैं. फिल्म निर्माता सोलोमन रत्नमय्या नरकंथेलु नारकंथेल 54 वर्ष को पकड़ा गया.
उसके सहयोगी चंद्रराज उर्फ मिशेल डेविड को भी पकड़ा गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 370(2)(3) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. फिल्म प्रड्यूसर इन युवतियों से पहले तो एक्स्ट्रा पैसे कमाने का लालच देता था, फिर उनसे जबरदस्ती देहव्यापार कराता था. आरोपियों के कब्जे से चार युवतियों को भी छुड़ाया गया. पकड़ी गई युवतियों में एक्ट्रेस भी शामिल है.