शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, खाते में आएंगे 50 हजार तक रुपए, जानें कब होगा भुगतान.....
मध्यप्रदेश में अक्टूबर 2022 में तबादला होने के बाद सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किए गए 15 हजार शिक्षकों को नवंबर से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जन शिक्षकों के वेतन भुगतान की तैयारी पूरी की जा रही है। शिक्षकों के खाते में 50 से 60 हजार रुपए देखने को मिलेंगे। 3 महीने से शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक उग्र हो रहे हैं और लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं।




Teachers News
Bhopal, Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में अक्टूबर 2022 में तबादला होने के बाद सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किए गए 15 हजार शिक्षकों को नवंबर से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जन शिक्षकों के वेतन भुगतान की तैयारी पूरी की जा रही है. शिक्षकों के खाते में 50 से 60 हजार रुपए देखने को मिलेंगे. शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक उग्र हो रहे हैं और लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं.
तबादला करते हुए उन्हें शहरी क्षेत्रों के स्कूल और सीएम राइज स्कूल में पदस्थापना सौंप दी गई. हालांकि उस वक्त यह नहीं देखा गया कि संबंधित स्कूल में पद खाली है या नहीं. ऐसे में शिक्षक अतिशेष हो गए हैं. यही कारण है कि शिक्षकों को वेतन मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है. मामले में कोष और लेखा विभाग द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के निर्णय को मानने से इंकार कर दिया गया है.
लोक शिक्षण संचालनालय ने अपने निर्णय में कहा था कि उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक के वेतन नियमित शिक्षकों के खाली पदों के विरुद्ध निकाले जाएंगे. अब इस मामले में कोष और लेखा विभाग का कहना है कि उनके सॉफ्टवेयर में कोई पद खाली नहीं है. ऐसे में पद के विरुद्ध वेतन को आहरित नहीं किया जा सकता है. इसके लिए वित्त विभाग से अनुमति लेनी आवश्यक होगी.