Ex Minister Suicide: पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या.... पूर्व मंत्री चढ़े टंकी पर और मार ली खुद को गोली.... पोती के साथ यौन शोषण का लगा था आरोप.... परिवार में कोहराम.... बहू के खिलाफ मामला दर्ज......

former minister shot himself, Ex Minister Committed Suicide Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा (Ex Minister Rajendra Bahuguna) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (committed suicide) कर ली है. पानी की टंकी पर चढ़कर खुद को गोली मार ली. राजेंद्र (Rajendra Bahuguna) की बहू ने कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ पोती से यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था. सुसाइड करने से पहले पुलिस को फोन किया और फिर टंकी पर चढ़कर पिस्टल से गोली मार ली.

Ex Minister Suicide: पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या.... पूर्व मंत्री चढ़े टंकी पर और मार ली खुद को गोली.... पोती के साथ यौन शोषण का लगा था आरोप.... परिवार में कोहराम.... बहू के खिलाफ मामला दर्ज......
Ex Minister Suicide: पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या.... पूर्व मंत्री चढ़े टंकी पर और मार ली खुद को गोली.... पोती के साथ यौन शोषण का लगा था आरोप.... परिवार में कोहराम.... बहू के खिलाफ मामला दर्ज......

former minister shot himself, Ex Minister Committed Suicide

 

Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा (Ex Minister Rajendra Bahuguna) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (committed suicide) कर ली है. पानी की टंकी पर चढ़कर खुद को गोली मार ली. राजेंद्र (Rajendra Bahuguna) की बहू ने कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ पोती से यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था. सुसाइड करने से पहले पुलिस को फोन किया और फिर टंकी पर चढ़कर पिस्टल से गोली मार ली. (Rajendra Bahuguna Committed suicide)

 

पुलिस ने राजेंद्र की बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. राजेंद्र बहुगुणा (Rajendra Bahuguna) की बहू ने उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से राजेंद्र काफी आहत थे. उनके बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसमें बेटे ने पत्नी पर पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. (Uttarakhand Ex Minister Suicide)

 

 

सुबह पूर्व मंत्री घर के पानी की टंकी पर चढ़ गए, उसके बाद वहां उन्होंने खुद को गोली मार ली. कुछ दिनों पहले उनकी बहू ने पोती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. राजेंद्र बहुगुणा हल्द्वानी रोजवेज यूनियन के नेता भी थे. उनके खिलाफ एक पड़ोसी महिला ने भी केस दर्ज कराया था. जिसमें गाली देने और मारपीट करने का आरोपी लगा था. महिला के अनुसार ये घटना तब हुई जब वो अपनी सास के साथ टहल रही थी. (Uttarakhand News, Dehradun News)