Sahara India Refund: गुड न्यूज!.... सहारा इंडिया को परिपक्वता राशि भुगतान का आदेश.... 10.41 लाख सहित मुकदमा खर्च भी होगा देना....
Sahara India Refund Sahara India News: सुनहरे भविष्य का सपना दिखाने वाली सहारा इंडिया कम्पनी (Sahara Group) के निवेशक अब अपनी जमा पूंजी (Sahara Se Paisa Kaise Nikalen) के लिए धक्के खाने को (Sahara India Investor Problem) मजबूर हैं. कई बार कम्पनी का चक्कर काटने के बाद भी इनको इनके पैसे नहीं मिल रहें हैं. सहारा इंडिया मुख्य शाखा प्रबंधक को शिकायकर्ता की परिपक्वता राशि भुगतान का आदेश दिया गया है. राशि 10.41 लाख रुपये सहित मांसिक व आर्थिक क्षति तथा मुकदमा खर्च के कुल 15 हजार रुपये भुगतान का आदेश दिया गया है.




Sahara India Refund
Sahara India News: सुनहरे भविष्य का सपना दिखाने वाली सहारा इंडिया कम्पनी (Sahara Group) के निवेशक अब अपनी जमा पूंजी (Sahara Se Paisa Kaise Nikalen) के लिए धक्के खाने को (Sahara India Investor Problem) मजबूर हैं. कई बार कम्पनी का चक्कर काटने के बाद भी इनको इनके पैसे नहीं मिल रहें हैं. सहारा इंडिया मुख्य शाखा प्रबंधक को शिकायकर्ता की परिपक्वता राशि भुगतान का आदेश दिया गया है. राशि 10.41 लाख रुपये सहित मांसिक व आर्थिक क्षति तथा मुकदमा खर्च के कुल 15 हजार रुपये भुगतान का आदेश दिया गया है. (Sahara India Refund, Sahara India News)
बिहार के नालंदा में जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने विपक्षी सहारा इंडिया मुख्य शाखा प्रबंधक को शिकायकर्ता की परिपक्वता राशि भुगतान का आदेश दिया. दीपनगर थाना क्षेत्र से देवीसराय मोहल्लावासी रंजीत कुमार ने सहारा इंडिया मुख्य ब्रांच के शाखा प्रबंधक को विपक्षी करार करते हुए आयोग में मुकदमा दर्ज किया था. सम्पूर्ण साक्ष्य व अर्जी परिवादी पक्ष से अधिवक्ता अरविंद कुमार ने कोर्ट में प्रस्तुत किया था. (Sahara India Refund, Sahara India News)
जिसके अनुसार परिवादी ने पांच फिक्स डिपोटित के तहत छह वर्षों की परिपक्वता अवधी के लिए विपक्षी के बैंक में एच साइन स्कीम के तहत कुल पांच लाख रुपये जमा किया थे, जिसकी परिपक्वता राशि जून 2020 को 10.41 लाख रुपये का भुगतान विपक्षी को करना था. परंतु मांग किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया. (Sahara India Refund, Sahara India News)
आयोग अध्यक्ष के सदस्यों अनीता सिंह व डा. अरुण कुमार के सहयोग से फैसला देते हुए विपक्षी परिवादी को फैसले की एक माह की अवधी के तहत कुल परिपक्वता राशि 10.41 लाख रुपये सहित मांसिक व आर्थिक क्षति तथा मुकदमा खर्च के कुल 15 हजार रुपये भुगतान का आदेश दिया. ससमय भुगतान न करने पर कुल राशि पर नौ प्रतिशत ब्याज समेत भुगतान करना होगा. (Sahara India Refund, Sahara India News)