LOCKDOWN! क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?.... फिर डराने लगा कोरोना.... 10 दिनों में कोरोना के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी.... हाथ-पैरों में दिख रहे इस अजीब लक्षण से उड़े मरीजों के होश.....
Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again? नई दिल्ली। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 63,063 है. पिछले 24 घंटों में 12,847 नए मामले सामने आए. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.47 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के 7,100 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं चिकित्सकों और अन्य विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सतर्कता में कमी नहीं लाएं और कोविड संबंधी सभी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें. दैनिक मामलों में वृद्धि के बीच संक्रमण दर भी 7 जून को दर्ज 1.92 प्रतिशत से बढ़कर 15 जून को 7.01 प्रतिशत हो गई है.




Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again?
नई दिल्ली। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 63,063 है. पिछले 24 घंटों में 12,847 नए मामले सामने आए. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.47 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के 7,100 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं चिकित्सकों और अन्य विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सतर्कता में कमी नहीं लाएं और कोविड संबंधी सभी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें. दैनिक मामलों में वृद्धि के बीच संक्रमण दर भी 7 जून को दर्ज 1.92 प्रतिशत से बढ़कर 15 जून को 7.01 प्रतिशत हो गई है. (Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again?)
दिल्ली में कोविड-19 के एक महीने में सबसे अधिक 1,375 मामले सामने आये थे जबकि किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई थी. कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है. सामान्य सर्दी के लक्षणों और बीमारी से अलग अन्य लक्षणों के अलावा, कुछ अन्य लक्षण भी हैं जो कोरोना के मरीजों में देखे जा रहे हैं. कोविड से जुड़ा ऐसा ही एक अजीब लक्षण शरीर में झुनझुनी या सनसनी (sensation) होना है. कोरोना के मरीजों को शरीर में एक अजीब तरह की उत्तेजना या सुन्नता जिसे सनसनी भी कहा जाता है, महसूस हो रही है. (Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again?)
मेडिकल भाषा में इसे पेरेस्टेसिया कहते हैं. इसमें रोगी को हाथ, कोहनी, पैर या तलवे और यहां तक कि शरीर के अन्य हिस्सों में भी जलन या चुभन का अनुभव होता है. इस तरह की संवेदना दर्द रहित होती है, लेकिन इससे आपका रोजाना कामकाज प्रभावित हो सकता है. 1,500 से अधिक लोगों के एक अध्ययन में अधिकतर लोगों में यह लक्षण पाया गया है. ऐसा माना जाता है कि संक्रमण शरीर की नसों को प्रभावित करता है जिसकी वजह से ऐसा हो सकता है. विभिन्न प्रमुख अस्पतालों के चिकित्सकों ने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की। (Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again?)
विशेष रूप से मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना और अन्य सुरक्षा उपाय करना. हालांकि चिकित्सकों ने लोगों से आग्रह किया कि वे नहीं घबराएं. पिछले हफ्ते, विशेषज्ञों ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में सामने आये कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के पीछे लोगों द्वारा बचाव उपायों को कम करना और छुट्टियों के मौसम में यात्रा करना मुख्य कारक है. आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बी. एल. शेरवाल ने कहा है कि सतर्कता बरतने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. (Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again?)
दस मई को, दिल्ली में 4.38 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,118 मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि आठ मई को दिल्ली में 5.34 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,422 मामले दर्ज किए गए थे जबकि किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 मामलों की संख्या में पिछले दस दिनों में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है और दैनिक संख्या छह जून के 247 मामलों से बढ़कर 15 जून को 1,300 से अधिक हो गई तथा इस अवधि में कुल 7,175 मामले सामने आए. यह इस अवधि में दैनिक मामलों में लगभग 450 प्रतिशत की वृद्धि है. (Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again?)
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 195.84 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 63,063 है. सक्रिय मामलों की दर 0.15 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.64 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 7,985 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,82,697 है. पिछले 24 घंटों में 12,847 नए मामले सामने आए. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.47 प्रतिशत है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.41 प्रतिशत है. अब तक 85.69 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 5,19,903 जांच की गई. (Coronavirus Updates, Covid-19 unusual symptoms, Lockdown Again?)