श्री विष्णु यज्ञ को लेकर गोरता में निकाली गई कलश यात्रा

Kalash Yatra taken out in Gorta for Shri Vishnu Yagya

श्री विष्णु यज्ञ को लेकर गोरता में निकाली गई कलश यात्रा
श्री विष्णु यज्ञ को लेकर गोरता में निकाली गई कलश यात्रा

लखनपुर - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम गोरता में भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यकम शुभारम्भ हुआ श्री विष्णु यज्ञ का अनुष्ठान मैं समस्त ग्रामीण क्षेत्रवासी एवं संत सनातन धर्म संत समाज गहिरा गुरु आश्रम के तत्वाधान मे भारतीय संस्कृति के अनुरूप विश्व कल्याण हेतु 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित किया गया है व 21 अप्रैल को बैशाख शुक्ल पक्ष प्रतिपदा यज्ञ प्रारंभ, वेदी रचना तथा 22 अप्रैल को द्वितीय हवन पूजन का आयोजन किया गया है। 23 अप्रैल को वैशाख शुक्ल पक्ष के अवसर पर प्राण आहुति किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में पहले दिन यज्ञशाला से कलश यात्रा निकली गई। सैकड़ों की संख्या मे महिलाओ ने कलश मे जल भर कर कलश यात्रा मे भाग लिया,कलश यात्रा इस भव्य कलश यात्रा मे संत समाज के भगतो द्वारा पारंपरिक वाद्य यन्त्रो ढोलक माँदर सहित विभिन्ना प्रकार के पारंपरिक वाद्य यन्त्रो के साथ शामिल। रहे। कलश यात्रा के समापन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ग्राम- गोरता में श्री विष्णु यज्ञ का आयोज जा रहा है अतः आप सभी महानुभावों, धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया गया है यज्ञ के शुभ अवसर पर सत्संग प्रबंधन मजन - कीर्तन में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें