मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कवर्धा ।




कवर्धा, 04 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी रविवार को अपने एक दिवसीय शासकीय प्रवास पर जिला न्यायालय कबीरधाम पहुंचे। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव, कलेक्टर जनमेजय महोबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमल साहू, पूर्व अध्यक्ष पोखराज सिंह परिहार सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने जिला न्यायालय कबीरधाम का अवलोकन भी किया। न्यायमूर्ति गोस्वामी ने जिला न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जनहित में निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने जिला न्यायाधीश कक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्त वरिष्ठ न्यायाधीश एवं कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ आवश्यक चर्चा भी की।