सतनामी समाज मे धर्मान्तरण चिंतनीय - डाहरे




नंदिनीं अहिवारा:-संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी केअनुयायी सतनामी समाज मे इन दिनों जोरो से कराये जा रहै, धर्मान्तरण पर चिंता व्यक्त करते हुए सतनामी समाज के राजमहन्त व अहिवारा के पूर्व विधायक साँवला राम डाहरे ने कहा कि समाज में गरीब तबके औऱआर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पैसा,नोकरी,व दुआ दवाई का प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराया जा रहा है,जो चिंतनीय हैं ।इतिहास साक्षी हैं कि सतनामी समाज अपने अस्तित्व को बचाने सदियों से लड़ता चला आ रहा है औऱ यदाकदा आज भी लड़ रहा है ,लोग धर्म परिवर्तन कर सतनामियो के अस्तित्व एवम उनकी संस्कृति को विलुप्त करना चाहते हैं, यह वही समाज है जिसने अपने अस्तित्व को बचाने क्रूर मुगल शासक औरंगजेब के द्वारा तलवार की नोंक पर धर्मान्तरण कराने के विरोध में विद्रोह किया था ,जो इतिहास में सतनामियों का विद्रोह के नाम से जाना जाता हैं । हमे गर्व है कि हिन्दू धर्म के हजारों संतो में गुरु घासीदास बाबा एक ऐसे संत हैं जो सतनामियों के अलावा अन्य समाज के भी आराध्य हैं।जो धर्मान्तरण कराने वाले धर्म के आराध्य से कम नही है। धर्मान्तरण के विरोध में हर सतनामियों को खड़े होने का अवसर आ गया हैं, धर्मान्तरण के विरोध में लड़ते हुए मर मिटने वाले हमारे पूर्वजों की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी,जब हम धर्म परिवर्तन जैसे सामाजिक अपराध का प्रतिकार करेंगे । हमे लड़ते हुए देख पूर्वजो की आत्मा भी गर्व करेगी कि हमने सच्चे संपूतों के हाथों समाज को सौपा हैं ।जो अपने अस्तित्व को बचाने लड़ना जानते है।