CG NEWS : एकात्म कलार युवामंच ने कोरबा के 11 समाज सेवी संस्थाओं, तथा कलार समाज के 40 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं 1962 में निर्मित "कलार नवयुवक मंडल" के सदस्यों का किया सम्मान...




एकात्म कलार युवामंच ने कोरबा के 11 समाज सेवी संस्थाओं, तथा कलार समाज के 40 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं 1962 में निर्मित "कलार नवयुवक मंडल" के सदस्यों का किया सम्मान
कोरबा। सर्व समाज में सेवा कार्यों के प्रति जागृति एवं रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने तथा समाज में कार्यकर्ता निर्माण के लिए 28 मई 2017 में बनी संगठन एकात्म कलार युवामंच ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा में मानवता के लिए समर्पित 11 समाज सेवी संगठनों समेत कलार समाज के 40 प्रतिभवान छात्र छात्राओं एवं 1962 में बने "कलार नवयुवक मंडल" के सदस्यों एवं दिवंगत हो चुके सदस्यों के परिजनों को सम्मानित किया।
एकात्म कलार युवामंच की सोच है जब तक परिवार के सदस्यों का पूर्ण साथ किसी व्यक्ति को नही मिलता तब तक कोई भी व्यक्ति समाज और देश के प्रगति और उन्नति के लिए बेहतर कार्य नही कर पाता, अतः किसी भी कार्यकर्ता के सफलता में उनके टीम के सदस्यों के साथ साथ परिवार जनों का अमूल्य योगदान निश्चित ही रहता है।
एकात्म कलार युवा मंच के सचिव किशन साव ने जानकारी साझा की है की इस विचार को आगे बढ़ते हुए सम्मान समारोह का आयोजन कलचुरि भवन, मिशन रोड, कोरबा में रखा गया
जिसमें प्रमुख रूप से :-
1. भाई कन्हैया जी वेलफेयर सोसाइटी
2. छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी
3. सेवा भारती कोरबा
4. मारवाड़ी युवामंच छत्तीसगढ़
5. चरामेति फाउंडेशन
6. जायसवाल युवा सभा कोरबा
7. श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति
8. हरिकिशन पब्लिक स्कूल शिक्षण सेवा समिति
9. वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
10. निःस्वार्थ सेवा संस्थान
11. तरदा निस्वार्थ युवा सेवा समिति
के सदस्यों का सम्मान इस वर्ष किया गया है तथा आगे भी हमारी संस्था समाज के उत्थान हेतु कार्य करने वाले समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान आगामी वर्ष में करने हेतु प्रयासरत रहेगी साथ ही हमारे अध्यक्ष महोदय के सलाह तथा कार्यकारिणी सदस्यों एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं से परिचर्चा सहमति उपरांत कार्य योजना बनाकर उनके साथ सहभागी बन जन सेवा के कार्यों में सहयोगी बनेगी।
संस्था के अध्यक्ष अनिल जायसवाल जी ने कहा है की समाज के वरिष्ठ जनों, संरक्षक सदस्यों तथा मार्गदर्शक मंडल के उचित सुझाव पर नयी योजनाओं पर कलार समाज तथा सर्व समाज के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उन्ननयन और रोजगार उन्मुखी कार्यक्रमों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में धनवेन्द्र जायसवाल "राज्य सूचना आयुक्त" छ.ग. शासन, संतोष महतो "अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक" जिला गरियाबंद, राजेश जायसवाल "सहायक आयुक्त आबकारी जिला बालोद, हरिकृष्ण नायक जी "सहा. विकासखंड शिक्षा अधिकारी", दुर्गा प्रसाद महतो जी, वरिष्ठ सदस्य, शरद कौशिक
"ओ.एस.डी." चौकसे इंजी. कॉलेज, बिलासपुर एवं डॉ. अनिल जायसवाल जी, शिशुरोग विशेषज्ञ, बिलासपुर
आदि की उपस्थिति में भगवान सहस्रबाहु के पूजन से समारोह का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन तथा बच्चों और समाज सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का सम्मान फल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र देकर किया गया।
युवा मंच के कार्यकारिणी का किया गया पुनर्गठन
सर्व सम्मति से किशन साव अध्यक्ष
अशोक जायसवाल,भाष्कर जायसवाल, प्रशांत महतो, नितेश जायसवाल उपाध्यक्ष
पुष्पेंद्र जायसवाल सचिव
अमित कौशिक कोषाध्यक्ष
छविकांत कौशिक, योगेश जायसवाल सहसचिव
नरेंद्र जायसवाल कोष सहायक बनाये गए हैं जल्द ही प्रकोष्ठ प्रभारी और क्षेत्रीय प्रमुख एवं प्रतिनिधियों की सूची जारी की जायेगी
देवकुमार कौशिक , शरद कौशिक , धनवेंद्र जायसवाल , राजेश जायसवाल , हरिकृष्ण नायक , डॉ अनिल जायसवाल संस्था के संरक्षक होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञान प्रसाद , प्रेम प्रसाद, शिव महतो, ठाकुरराम, शिव जायसवाल, रामशंकर, शिव जायसवाल, अशोक, नारायण, अखिलेश, पंकज, शैलेश, दुर्गा चंद, भूपेश, लालिमा, कौशलेंद्र, देवेश, सत्यप्रकाश, रविंद्र, गहेंद्र, अभिषेक, प्रवीर, पुखराज, शैलेंद्र, वेदप्रकाश, महेंद्र, राजकुमार, आदि उपस्थित रहे।