CG में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत: बड़ा हादसा... कार ने मारी टक्कर... एक्टिवा को 300 मीटर तक घसीटा... गाड़ियों के उड़े परखच्चे....
Durg: भीषण सड़क हादसे की खबर है. पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. एक्टिवा को 300 मीटर तक घसीटा. हादसा दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी पर बने ब्रिज पर हुआ. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार वाहन छोड़कर भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची.




Chhattisgarh Road Accident, Death of husband and wife
Durg: भीषण सड़क हादसे की खबर है. पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. एक्टिवा को 300 मीटर तक घसीटा. हादसा दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी पर बने ब्रिज पर हुआ. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार वाहन छोड़कर भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची.
पोलसायपारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (56) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45 साल) के साथ स्कूटर से राजनांदगांव गए थे. वहां उनके परिचित के यहां संगीत कार्यक्रम था. दोनों पति-पत्नी राजनांदगांव से दुर्ग की ओर स्कूटर में आ रहे थे. रात 12.30 बजे के करीब जैसे ही वो लोग शिवनाथ ब्रिज के ऊपर पहुंचे कार उन्हें सामने से टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति पत्नी 300 मीटर तक घिसटते चले गए और ब्रिज के साइड वॉल से टकरा गए.
ज्ञानचंद लेखवानी दुर्ग में जूते चप्पल की दुकान चलाते थे. उनके दो लड़के और एक लड़की है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हेंं मृत घोषित कर दिया. जिस कार ने टक्कर मारी वो किसी संजय सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है.
पुलिस के मुताबिक, दिनांक 07.01.2023 के रात्रि मृतक ज्ञानचंद लेखवानी पिता स्व० श्री बन्नामल लेखवानी उम्र करीबन 55 साल साकिन पोलसाय पारा दुर्ग का अपने एक्टिवा क्र० CG 07 BU 9101 से अपनी पत्नि मृतिका वंदना लेखवानी उम्र 45 साल को पिछे बैठाकर पृथ्वी पैलेश अंगोरा से शादी कार्यक्रम बाद वापस अपने घर दुर्ग शिवनाच नदी नया पूल से करीबन 11:30 बजे रात्रि आ रहे थे कि गुरूद्वारा के सामने पहुचे थे.
पुलिस के मुताबिक, सामने की ओर से कार क्र० CG 07 BF 5195 के अज्ञात चालक द्वारा अपने कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रांग साईड से आकर जोरदार ठोकर मारकर एक्टिवा क्र० CG 07 BU 9101 को एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसमे बैठे पति पत्नि को गंभीर चोट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गया.
पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट पर मर्ग क० 06/23,07/23 धारा 174 जा०फौ0 कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है. कार कO CG 07 BF 5195 के अज्ञात चालक के खिलाफ थाना पुलगांव में अपराध o 18 / 2023 धारा 279,304 (ए) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. गाड़ी के मालिक की पहचान हो गई है और कार्यवाही की जा रही है.