CG- 308 पदों का सेटअप BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... 22 नई तहसीलों में 14 पदों के मान से राजस्व विभाग ने स्वीकृत किया 308 पदों का सेटअप... देखें आदेश.....
state government issued an order, 22 new tehsils revenue department approved the setup of 308 posts at the rate of 14 posts रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश में नवगठित 22 तहसील कार्यालय हेतु पदों का सृजन किया है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार,नाजिर,नायब नाजिर,कानूनगो,रीडर,सहायक ग्रेड तीन ,वाहन चालक,भृत्य के पद हैं। नए बने 22 तहसीलों के लिए राजस्व विभाग ने 308 पदों का सेटअप स्वीकृत किया है।




state government issued an order, 22 new tehsils revenue department approved the setup of 308 posts at the rate of 14 posts
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश में नवगठित 22 तहसील कार्यालय हेतु पदों का सृजन किया है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार,नाजिर,नायब नाजिर,कानूनगो,रीडर,सहायक ग्रेड तीन ,वाहन चालक,भृत्य के पद हैं। नए बने 22 तहसीलों के लिए राजस्व विभाग ने 308 पदों का सेटअप स्वीकृत किया है।
ये नई तहसीले बिलासपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर, बेमेतरा, दुर्ग, बलौदाबाजार, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, जीपीएम व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बनाई गई है। राज्य शासन ने नवीन तहसील गठन के परिप्रेक्ष्य में (प्रति तहसील कार्यालय हेतु 14 पदों के मान से) कुल 308 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान किया है।