CG - हिस्ट्रीशीटर मैडी गिरफ्तार : गैंग बनाकर करता था ये काम, भारी मात्रा में हथियार और ऑडी कार जब्त.....
हिस्ट्रीशीटर मैडी उर्फ रितेश निखारे को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में हाथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग बनाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहा था। मैडी के खिलाफ बिलासपुर के कई थानों में अपराध दर्ज है।




बिलासपुर। हिस्ट्रीशीटर मैडी उर्फ रितेश निखारे को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में हाथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग बनाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहा था। मैडी के खिलाफ बिलासपुर के कई थानों में अपराध दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपी के गैंग की हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है। साथ ही इसके खिलाफ दर्ज पुराने सभी केस और शिकायते निकाली जा रही है, ताकि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 15 अप्रैल को सूचना मिली कि थाना तोरवा क्षेत्र, थाना सिटी कोतवाली व थाना सिविल लाईन क्षेत्र में मैडी व उसके साथीयों द्वारा गैंग बनाकर लोगों के साथ मारपीट कर दहशत गर्दी का माहैल बना रहे है। आरोपियों द्वारा रात 11 बजे जतिया तलाब सुलभ के पास अपनी गाडियों को सडक पर रखकर उसमे बैठकर नशा कर रहे थे। साथ ही सडक से निकलने वाले लोगों से वाद विवाद कर रिवाल्वर, तलवार, बेस बाल, बेल्ट, चैन दिखाकर दहशत फैला रहे थे। आरोपियों के डर से आसपास के लोग डर से अपने घरों के खिडकी दरवाजे बंद कर लिये थे।
सूचना को एसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया और पुलिस व एसीसीयू की टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए। इसी दौरान 16 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी अपने साथीयों के साथ शहर छोडकर भागने की फिराक में है। थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की टीम द्वारा मिनिबस्ती जरहाभांठा जतिया तलाब रोड को चारों तरफ से घेराबंदी किया गया। पुलिस को आते देखकर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी की कार में बैठे उसके अन्य साथी कार का दरवाजा खोलकर कूदकर भाग गये। मौके पर मैडी को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी के कब्जे से कार की डेसबोर्ड से एक नग, रिवाल्वर कार की पीछली शीट से एक नग तलवार एवं एक नग बेसबाल जब्त किया गया। आरोपी द्वारा गैंग बनाकर आमजनों में दहशत गर्दी फैलाने एवं लोगों में अपना डर पैदा करने तथा अपने नाम को प्रचलित करने के उद्देश्य से अपराधों को अंजाम दे रहा था।