केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा: मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा... पार्टी दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी... उप राष्ट्रपति बनाने की अटकलें... पीएम मोदी ने की खूब तारीफ.....
Central Minister Mukhtar Abbas Naqvi resigns from Modi cabinet New Delhi: अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. आज कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों केंद्रीय मंत्रियों-मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि आप दोनों ने देश के विकास में अपना विशेष योगदान दिया है.




Central Minister Mukhtar Abbas Naqvi resigns from Modi cabinet
New Delhi: अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. आज कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों केंद्रीय मंत्रियों-मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि आप दोनों ने देश के विकास में अपना विशेष योगदान दिया है.
आज मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का राज्यसभा सांसद के तौर पर अंतिम दिन है. केंद्र सरकार के मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी मुख्तार अब्बास नकवी उप राष्ट्रपति बनाए जा सकते हैं. उप राष्ट्रपति के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल किए जांएगे. नकवी को उप राष्ट्रपति बनाने की अटकलों को इसलिए भी बल मिल रहा है, क्योंकि वे मोदी-शाह के करीबी माने जाते हैं.
इसके अलावा बीजेपी के मुस्लिम चेहरों में से एक भी हैं. राज्यसभा चुनाव में उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले उन्हें किसी भी राज्य से एडजस्ट नहीं किया गया, जबकि वे इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं. इसके अलावा राज्यसभा में संसदीय दल के उप नेता भी हैं. कैबिनेट मीटिंग में उनकी तारीफ की गई और कहा कि आपने देश के विकास में योगदान दिया है. भाजपा की हिंदूवादी छवि है, लेकिन वह सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलने का संदेश देती रही है.
अपने फैसलों ने भाजपा ने कई बार चौंकाया भी है. उप राष्ट्रपति के रूप में नकवी का नाम चौंकाने वाला हो सकता है. इससे पहले राष्ट्रपति के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के नाम की भी चर्चा थी. हालांकि बीजेपी ने दलित के बाद आदिवासी चेहरे के रूप में द्रौपदी मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया है. उप राष्ट्रपति के लिए आरिफ मोहम्मद खान को भी एक अच्छा चेहरा माना जा रहा था. वे लगातार राष्ट्रवादी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.