डीएम की गाड़ी से वसूली : गाड़ी कलेक्टर की हो या क्रिमिनल की, मतलब नहीं है, टैक्स दोगे तभी गाड़ी जाएगी….नहीं दिया सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने….फिर जो हुआ….पढ़े पूरा मामला……..

डीएम की गाड़ी से वसूली : गाड़ी कलेक्टर की हो या क्रिमिनल की, मतलब नहीं है, टैक्स दोगे तभी गाड़ी जाएगी….नहीं दिया सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने….फिर जो हुआ….पढ़े पूरा मामला……..

 

डेस्क। कलेक्टर की गाड़ी के टोल टैक्स वसूलने वालों ने पैसे नहीं देने पर ड्राइवर को दम भर पीट दिया। इस मामले में अब टोलकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला बिहार के लखीसराय है, जहां एनएच 80  मुंगेर-मोकामा रोड पर टोल टैक्स बैरियर पड़ता है।

 

 

 

 

लखीसराय कलेक्टर संजय कुमार सिंह को कार्यक्रम में पहुंचाकर ड्राइवर सरकारी गाड़ी को लेकर वापस जिला मुख्यालय लौट रहा था, इसी दौरान टोलकर्मियों ने पैसे लेने के लिए गाड़ी को रोक दिया। ड्राइवर ने जब बताया कि ये गाड़ी कलेक्टर की है, तो टोलकर्मियों ने उसे पीट दिया। पुलिस ने दो टोलकर्मियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

 

 

 

 

 

कलेक्टर और एसपी के साथ पूरी टीम बाढ़ प्रभावित बड़हिया टाल क्षेत्र के दौरे पर गयी थी।  हरुहर नदी में एनडीआरएफ टीम के मोटर बोट पर सवार होने के बाद कलेक्टर ने अपने ड्राइवर रामावतार प्रसाद को वाहन लेकर सरकारी आवास भेज दिया। चालक जिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी (बीआर-53पी-0027) लेकर बड़हिया की ओर से लखीसराय लौट रहा था।

 

 

 

 

 

 

बालगुदर के पास एनएच 80 टोल गेट पहुंचते ही टोल कर्मियों ने गाड़ी रोककर टोल टैक्स की मांग की। चालक रामावतार प्रसाद ने टोलकर्मियों को बताया कि गाड़ी कलेक्टर साहेब की है। डीएम की गाड़ी के पीछे डिप्टी कलेक्टर की भी गाड़ी आ रही थी। गाड़ी पर कलेक्टर के नहीं रहने के कारण नेम प्लेट ढका हुआ था। टोलकर्मियों ने चालक से कहा कि गाड़ी कलेक्टर की हो या क्रिमिनल की उससे हमको मतलब नहीं है। टैक्स देने के बाद ही गाड़ी जाएगी। इसको लेकर विवाद बढ़ गया और टोल कर्मियों ने डीएम के चालक के साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

इस मामले में हद तो तब हो गयी जब कलेक्टर का ड्राइवर थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही। थाने में एएसआई ने ड्राइवर को ही दोषी बताते हुए वहां से चले जाने को कहा। ड्राइवर ने आकर जब कलेक्टर को थाने में घटित पूरी बातें बतायी तो कलेक्टर ने गुस्से में टीआई और एएसआई दोनों को तलब किया।

 

 

 

 

कलेक्टर ने दोनों को खूब फटकार लगायी और एसपी को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने निर्देश पर एसपी ने एएसआई मुकेश को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया, वहीं दो टोलकर्मी कौशल कुमार और अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।