CG- Police Recruitment: सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर की भर्ती... अथ्यर्थी ध्यान दें... भर्ती परीक्षा में जो शामिल नहीं हो सके हैं, वे 3 जुलाई को हो सकते हैं शामिल... अंतिम अवसर.....
Chhattisgarh Last Chance, Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander Recruitment रायपुर 1 जुलाई 2022। रायपुर रेंज में गृह विभाग के तहत पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती माना के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में जारी है। सूबेदार, उप निरीक्षण,प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अंतिम अवसर मिल रहा है। यह भर्ती पिछले महीने की छह तारीख से लगातार जारी है।




Chhattisgarh Police Recruitment, Last Chance, Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander Recruitment
रायपुर 1 जुलाई 2022। रायपुर रेंज में गृह विभाग के तहत पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती माना के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में जारी है। सूबेदार, उप निरीक्षण,प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अंतिम अवसर मिल रहा है। यह भर्ती पिछले महीने की छह तारीख से लगातार जारी है।
भर्ती में शामिल होने की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। इस दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन औऱ शारीरिक माप परीक्षण किया जा रहा है। रायपुर पुलिस रेंज कार्यालय युवाओं को भर्ती में शामिल होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक दस्तावेजों का परीक्षण नहीं कराया है।
या जो शारिरिक परीक्षण में शामिल नही हो पाए है, वे 3 जुलाई को भर्ती में शामिल हो सकते है। ऐसे सभी अभ्यर्थी 3 जुलाई को सुबह 6 बजे जरूरी दस्तावेजों और आधार कार्ड की मूल प्रति तथा छाया प्रति के साथ भर्ती में शामिल हो सकते है।