कांग्रेस सचिव निष्कासित - छत्तीसगढ़ सहित इन कांग्रेस शासित राज्यों में पार्टी की दुर्दशा लेकर राहुल गांधी को लिखी थी चिट्ठी…….AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ खोला था मोर्चा….…




नयी दिल्ली 31 अगस्त 2021। कांग्रेस सचिव की पार्टी से छुट्टी हो गयी है। केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में पार्टी की दुर्दशा को लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखा था। कांग्रेस आलाकमान को चुनौती देने वाले केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत को पार्टी से निकाल दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के. सुधाकरन ने सोमवार को यह जानकारी दी. दरअसल, पीएस प्रशांत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ पत्र लिखा था.
कांग्रेस की केरल इकाई के सचिव पी प्रशांत को पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन ने सोमवार को बताया कि प्रशांत को पार्टी हाईकमान को चुनौती देने और अनर्गल आरोप लगाने के बाद पार्टी से निकालने का फैसला किया गया है।
बता दें कि केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत ने सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ शिकायत की थी।
इस पत्र में उन्होंने लिखा था, 'जब से उन्होंने (वेणुगोपाल) कार्यभार संभाला है, हमने केरल के साथ-साथ गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में पार्टी की दुर्दशा होते देखी है।'
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत ने पत्र में आगे लिखा है, 'केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता इस शंका में हैं कि कहीं पार्टी को तोड़ने वाले उनके ये कदम उनकी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत के तहत तो नहीं हैं।'