धार्मिक सतभव के एकता का परिचय देते हुवे जरुरतमंद हिन्दू दम्पति का करवाया गया विवाह संपन्न - नरेन्द्र भवानी




धार्मिक सतभव के एकता का परिचय देते हुवे जरुरतमंद हिन्दू दम्पति का करवाया गया विवाह संपन्न - नरेन्द्र भवानी
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाइयो ने मिलकर कराये जरूरतमंद दंपत्ति शादी - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी व मोहसिन खान के नेतृत्व मे एक जरूरतमंद परिवार के बहन का शादी मिलकर धूमधाम से करवाया गया जहां पे बहुत से लोगो ने भाग लिया एवं सहयोग दियें ! बहन शारीरिक रूप से विकलांग होने के कारण जीवन समस्या मे रहा तो वही उनको नानी द्वारा यह सपना देखना की काश बिटिया का शादी हो जाता और हमने बस वह सपना पूरा करने का संकल्प उठाया और यह शादी बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुवा।
वही अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे एवं अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के मिडिया प्रभारी मनीष गड़पाले ने काहा की यह जरूरतमंद परिवार का घर बसाने के लिए एवं धार्मिक सतभव के एकता का परिचय देते यह शादी मे बड़चढ़ के हिस्सा लेके यह शादी सम्पन हुवा इसके लिए आयोजक समूह को बहुत बहुत बधाईया एवं ऐसे हर कार्य होते रहना चाहिए जरूरतमंद का मदत करते रहना चाहिए यह असली मे मानव का धरम है इसका हम गवाह बने यह हमारा सौवभाग्य है !
भवानी ने काहा की शादी 21 मई को मेठगुडा मे पंकज महाराज के दिशानिर्देश मे हुवा सुबह से ही प्रोग्राम शुरू था सुबह हल्दी दोपहर मे लगन फेरा तत्पश्चात भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी जिसमे मोहल्ले वासी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे !