CG - कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए नए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अब राजधानी के इस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीज और उनके परिजनों से हुए रूबरू, कहा- ‘मैं कार्रवाई करने के लिए नहीं....
छत्तीसगढ़ के नए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जायसवाल विभागीय कामकाज शुरू करने के बाद अस्पतालों का औचक निरीक्षण रहे है। इसी कड़ी में आज उन्होंने शास्त्री चौक में स्थित दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जायसवाल विभागीय कामकाज शुरू करने के बाद अस्पतालों का औचक निरीक्षण रहे है। इसी कड़ी में आज उन्होंने शास्त्री चौक में स्थित दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में इलाजे के लिए आए मरीज़ और उनके परिजनों से रूबरू होकर उनका हाल जाना। इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने आंबेडकर अस्पताल पहुंचकर कर अस्पताल का दौरा किया था।
औचक निरीक्षण पर डीकेएस पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, मैं कार्रवाई करने के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था सुधारने के लिए आया हूं। हम प्रदेश की 3 करोड़ जनता को सरल सुलभ और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने के संकल्प को लेकर काम कर रहे है. अगर किसी विशेषज्ञ की कमी है या कोई और कमी है तो उसे कैसे सुधारा जा सकता है। इस पर लगातार फीडबैक ले रहे है। हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना ना पड़े।
Pratigya Rawat
