CG विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग : एक व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान 500 के 18  बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किया गया...

CG विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग : एक व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान 500 के 18  बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किया गया...
CG विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग : एक व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान 500 के 18  बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किया गया...

जगदलपुर : विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग की जा रही है, इस क्रम में नगरनार पुलिस के द्वारा आज दिनांक 11/10/23 को चेकिंग के दौरान  रात्रि लगभग 2.00 बजे ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक AP 31 DT 4295 इनोवा गाड़ी में सवार विशाल अग्रवाल पिता कैलाश चंद्र अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी  493 सी ए जी टी रोड हावड़ा थाना शिवपुर पश्चिम बंगाल के कब्जे से तलाशी के दौरान 500 के 18  बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किया गया।

इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर धारा 102 जा. फौ. के तहत उक्त राशि को नगरनार जिला बस्तर पुलिस के द्वारा  जप्त किया गया है।