*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर ... योग दिवस मनाने की तैयारियां गांव गांव और जिले स्तर पर जारी है.....*
संदीप दुबे




21 जून को होगा वर्चुअल योग का आयोजन
सूरजपुर
संदीप दुबे - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को उत्साह के साथ भारत के साथ-साथ पूरे विश्व भर में भी में भव्य रूप से किया जाता है लेकिन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना वायरस की वजह से कोरोना की गाईडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए भीड़भाड़ से दूर रहकर योगाभ्यास किया जा रहा है। योग दिवस मनाने की तैयारियां गांव-गांव और जिले स्तर पर जोरों पर जारी है, पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों के द्वारा 21 जून को किए जाने किए जाने वाले योगासनों का प्रोटोकॉल को वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को सिखाया जा रहा है साथ ही साथ समाज कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ और योग मैराथन में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं नियमित योग कक्षा जिला में अभी चल रही है सुबह 06.00 से 07.00 तक निशुल्क रूप से लोगों को ऑनलाइन योगाभ्यास सिखाया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सामान्य प्रोटोकाल के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योग आसनों में सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम, ध्यान, भुजंगासन सिखाया जा रहा है।