CG- लव, इजहार और ब्लैकमेलिंग: नाबालिग को लिया झांसे में.... फिर डेढ़ साल तक किया रेप.... अनाचार फिर बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण.... ओड़िशा फरार होने की फिराक में था.... फिर जो हुआ.....

Love Expression and Blackmailing Took a minor by promising marriage then raped for one and a half year

CG- लव, इजहार और ब्लैकमेलिंग: नाबालिग को लिया झांसे में.... फिर डेढ़ साल तक किया रेप.... अनाचार फिर बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण.... ओड़िशा फरार होने की फिराक में था.... फिर जो हुआ.....

...

रायगढ़। किशोर बालिका को शादी का प्रलोभन देकर अनाचार फिर बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण किया गया। सरिया पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजी। ओड़िशा फरार होने की फिराक में आरोपी था। सरिया थानाक्षेत्र निवासरत नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ थाना सरिया आकर आरोपी विश्वजीत सिदार निवासी जलगढ़, सरिया के विरूद्ध पिछले डेढ साल से शारीरिक शोषण करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया। महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशील एसपी मीना एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया द्वारा तत्काल पीड़िता का महिला अधिकारी से एफआईआर एवं कथन लेखबद्ध कराकर मेडिकल आदि की औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए आरोपी के घर दबिश दिया गया जो गिरफ्तार के भय से फरार हो गया। 

थाना प्रभारी सरिया के.के. पटेल अपने सक्रिय मुखबिरों को आरोपी के गांव, घर या आसपास देख जाने की सूचना देने निर्देश किया गया कि आज दिनांक 22.02.2022 को मुखबिर द्वारा आरोपी विश्वजीत सिदार पिता नृपराज उम्र 23वर्ष निवासी जलगढ़ थाना सरिया के घर आने और फिर ओडिशा की ओर जाने के ‍निकले की जानकारी दिया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अविलंब आरोपी गिरफ्तारी के लिये रवाना होकर आरोपी के फरार होने के पूर्व आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे आज दिनांक 22.02.2022 को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

पीड़ित बालिका बताई कि आरोपी विश्वजीत सिदार माह सितम्बर 2020 से प्रेम प्रसंग में शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद बालिका को बदनाम करने की धमकी देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था। बालिका जब विश्वजीत सिदार को शादी का दबाव बनाई तो विश्वजीत अपने घर से कहीं भाग गया था। दिनांक 20/02/2022 को बालिका अपने परिजनों को विश्वजीत सिदार की करतूत बताई। तब परिजनों से सलाह मशवीरा बाद बालिका द्वारा विश्वजीत सिदार पर अपराध दर्ज कराया गया। 

आरोपी विश्वजीत सिदार पर थाना सरिया में अप.क्र. 37/2022 धारा 376  IPC 4, 6  Pocso Act  के तहत कार्रवाई कर गांव से ओडिसा फरार हो रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरिया के.के. पटेल, पॉक्सो एक्ट के मामलों में आरोपी को शीघ्र कड़ी सजा दिलाने  पुख्ता साक्ष्यों के साथ चालान न्यायालय पेश किये जाने में जुटे हैं।