CG BIG ब्रेकिंग: कांग्रेस MLA के खिलाफ 6 साल के निष्कासन का प्रस्ताव पारित.... कांग्रेस नेता ने कहा, पैराशूट विधायक का बयान अनुशासनहीनता.... अपनी ही सरकार के खिलाफ ठोकने वाले बयान को पार्टी ने लिया गंभीरता से.... रिपोर्ट मरकाम को भेजी गई.......




बिलासपुर। शहर कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। बुधवार को कोतवाली के घेराव और उस दौरान दिए गए बयान को लेकर विधायक शैलेश पांडे को पार्टी से निष्कासित करने की सिफ़ारिश जिला ( शहर ) कांग्रेस कमेटी ने की है। इस तरह का प्रस्ताव गुरुवार को हुई कार्यकारणी की मीटिंग में लिया गया। बिलासपुर के कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने ये प्रस्ताव लाया।
जिसे शहर कांग्रेस कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से पारित किया है। अब ये प्रस्ताव आगे की कार्रवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति को भेजी जाएगी। प्रस्ताव में कहा गया है कि पार्टी लीग से हटकर बयानबाजी करने की वजह से उनका निष्कासन प्रस्ताव लाया गया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैराशूट विधायक शैलेश पांडे का बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में है। इसकी शिकायत हाईकमान से की जाएगी।
उनका यह कहना गलत है की एफ आई आर बदले की कार्रवाई है। सिम्स के रेडियोग्राफर ने 18 सितंबर की रात में शिकायत की थी और 2 दिन तक पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से शिकायत की पुष्टि की। ऐसे में यह कहा जाना कि पुलिस पर ऊपर का दबाव था, गलत है। श्रीवास्तव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने अपने पिता की गिरफ्तारी नहीं रोकी तो फिर वह किसी को जबरन गिरफ्तार करने के लिए भी क्यों कहेंगे।
कांग्रेस नेता पंकज सिंह के साथ सिम्स में हुए कथित विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे की अगुवाई में बुधवार को कोतवाली थाने का घेराव किया गया था। इस दौरान नारेबाजी भी की गई थी। साथ ही संवाददाताओं के सामने शैलेश पांडे ने यह सवाल किया था कि हम हम लोग टी.एस. सिंहदेव के आदमी हैं….. क्या इसलिए चुन-चुन कर पुलिस हमें ठोंक रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि ऊपर के निर्देश पर इस तरह की अन्यायपूर्ण कार्रवाई की जा रही है।