CG - छात्र की मौत : 12वीं के छात्र को कुल्हाड़ी से काटा, धारदार हथियार से सिर पर किए कई वार, घर में मिली खून से लथपश लाश…...
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। आज दोपहर में एक 18 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि छात्र के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतारा गया है।




खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। आज दोपहर में एक 18 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि छात्र के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतारा गया है। वारदात के वक्त माता-पिता और बड़ी बहन मजदूरी करने गए थे। पूरा मामला छुईखदान थाना क्षेत्र के अमलीडीह कला का है।
छात्र की खून से लथपथ उसके घर में ही शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि मृतक देवप्रसाद वर्मा 18 वर्ष इस साल कक्षा बारहवीं का परीक्षा दिलाया था। घटना के वक्त उसके माता-पिता और बड़ी बहन मनरेगा में मजदूरी करने गये थे। वहीं छोटी बहन घर में ही नहा रही थी। प्रथम दृष्टया कुल्हाड़ी सेे हत्या करने का मामला लग रहा है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।