Life Certificate : बुजुर्ग पेंशनर्स की को बड़ी राहत! अब पोस्टमैन घर आकर जमा करेगा जीवन प्रमाण पत्र, जाने पूरी डिटेल...
Life Certificate: Big relief for elderly pensioners! Now the postman will come home and submit the life certificate, know the complete details... Life Certificate : बुजुर्ग पेंशनर्स की को बड़ी राहत! अब पोस्टमैन घर आकर जमा करेगा जीवन प्रमाण पत्र, जाने पूरी डिटेल...




Life Certificate :
नया भारत डेस्क :पेंशर्स को हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का मतलब होता है कि आप जीवित है। सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से ऊपर के पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समयसीमा 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। सीनियर सिटीजन 60 से 80 साल तक के पेंशनर्स 1 से 30 नवंबर के बीच लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे। पेंशनर्स इन तरीकों से अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों शामिल है। (Life Certificate)
कैसे करें यह काम
1. आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( Indian Post Payment Bank) की वेबसाइट के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पोस्टमैन के लिए रिक्वेस्ट करना होगा.
2. इस सर्विस में पोस्टमैन आपके घर आएगा और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर देगा. 2020 में पोस्टमैन के जरिए ये डोरस्टेप सर्विस शुरू की गई थी.
3. मोबाइल के जरिए इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स गूगल प्लेस्टोर से PostInfo App डाउनलोड कर सकते हैं. पेंशनर्स को आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, बैंक या डाकघर अकाउंट नंबर और पीपीओ नंबर देना होगा. (Life Certificate)
सर्विस किसके लिए
- यह सर्विस IPPB और non-IPPB कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) सर्विस का लाभ उठाने के लिए कस्टमर निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकता है या पोस्टमैन/ग्रामीण डाक सेवक को घर बुलाने का अनुरोध कर सकता है. (Life Certificate)
- डाक विभाग ने पोस्ट इन्फो ऐप या वेबसाइट http://ccc.cept.gov.in/covid/request.aspx के माध्यम से डोरस्टेप रिक्वेस्ट के शेड्यूल करने की भी सुविधा दी है. डीएलसी जारी करना पूरी तरह से पेपरलेस और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है और प्रमाणपत्र तुरंत तैयार हो जाता है. (Life Certificate)
- इसके बाद एक प्रमाण आईडी तैयार की जाती है जिसे NIC द्वारा सीधे पेंशनर्स के साथ शेयर किया जाता है.
- एक बार प्रमाण आईडी बन जाने के बाद पेंशनर्स https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login लिंक के माध्यम से डीएलसी डाउनलोड कर सकते हैं. (Life Certificate)
- डीएलसी की सफल जनरेशन के लिए 70 रुपये का मामूली शुल्क (GST/CESS सहित) लिया जाएगा. डीएलसी जारी करने के लिए IPPB या non-IPPB ग्राहकों से कोई डोरस्टेप शुल्क नहीं लिया जाएगा. (Life Certificate)
- पेंशनर्स के पास आधार नंबर होना जरूरी है. साथ ही पेंशनर के पास मौजूदा मोबाइल नंबर होना चाहिए. पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी (बैंक/डाकघर आदि) के पास आधार नंबर का रजिस्ट्रेशन पहले से ही कराया जाना चाहिए. (Life Certificate)