Realme C33: रियल मी C33 इस दिन होगा लॉन्च, कम कीमत वाला नया Smartphone, जानें कीमत व फीचर्स...

Realme C33: Realme C33 will be launched on this day, a new smartphone with a low price, know price and features... Realme C33: रियल मी C33 इस दिन होगा लॉन्च, कम कीमत वाला नया Smartphone, जानें कीमत व फीचर्स...

Realme C33: रियल मी C33 इस दिन होगा लॉन्च, कम कीमत वाला नया Smartphone, जानें कीमत व फीचर्स...
Realme C33: रियल मी C33 इस दिन होगा लॉन्च, कम कीमत वाला नया Smartphone, जानें कीमत व फीचर्स...

Realme C33 launch in India:

 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अगले हफ्ते कई हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. ऐपल से लेकर रियलमी तक विभिन्न ब्रांड्स के कई हैंडसेट आने वाले हफ्ते में लॉन्च होंगे. अपने कम दामों शानदार फीचर्स के चलते Realme के सारे फोन मार्केट में यूजर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। कम के बजट में अगर आप भी अपने लिए एक लेटेस्ट और अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने को सोच रहें हैं तो हमारे पास आपके लिए कमाल का ऑप्शन है.

आपको बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, Realme C33 भारत की मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। और इसमें आपको कई सारे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन को कितने रुपये (Realme C33 Price in India) में खरीदा जा सकता है, इसके स्पेसिफिकेशन्स (Realme C33 Specifications) के बारे में कुछ खास बातें जो आपको याद रखने की जरूरत है। (Realme C33 Launch)

Realme C33 Launch

अपने यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए, रियलमी के नए स्मार्टफोन, Realme C33 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. आज यानी 6 सितंबर, 2022 को लॉन्च हुए इस स्टाइलिश मोबाइल फोन में गजब के कैमरे के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। जिसके चलते ये सभी की पहलिपसंद हो सकता है। (Realme C33 Launch)

भारत में लॉन्च

यहां आपको बता दे कि Realme C33 की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है. यह जान लेना जरूरी है रियलमी के इस फोन के 32GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत पर और 64GB वाले वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. इसकी सेल 12 सितंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे से, फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी जाएगी. (Realme C33 Launch)

बैटरी है कमाल की

5000mAh की बैटरी और 10W के चार्जिंग सपोर्ट वाले Realme C33 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर और 0.3MP का सेकेंडरी सेंसर जैसे शानदार फीचर मिल रहे हैं ये फोन 5MP के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने के बाद ही अच्छी खासी कमाई कर लोगों को पसंद आएगा। (Realme C33 Launch)

दमदार फीचर्स

किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले स्पेसिफिकेशंस को भी जान लेना बेहद जरूरी है Realme C33 में आपको 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz का टच सैंपलिंग रेट, 88.7% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 400nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है. Unisoc T612 चिपसेट पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 4GB तक RAM और 64GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है और ये दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. (Realme C33 Launch)