Mustard Oil Price: खुशखबरी! सरसों तेल की कीमत में भारी गिरावट, 1 लीटर की खरीदारी पर बचाएं इतने रुपये....
Mustard Oil Price: Good News! Huge fall in the price of mustard oil, save so much money on the purchase of 1 liter. Mustard Oil Price: खुशखबरी! सरसों तेल की कीमत में भारी गिरावट, 1 लीटर की खरीदारी पर बचाएं इतने रुपये....




Edible Oil Price Update :
सरसों का तेल, रिफाइंड के साथ दाल का भाव एक बार फिर से चढ़ने लगा है। तीन दिनों में सरसों के तेल में पांच, रिफाइंड में चार रुपये लीटर और अरहर की दाल में प्रतिकिलो पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
नया भारत डेस्क : लगातार बढ़ती महंगाई के बीच में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, सरकार के ‘कोटा-प्रणाली’ की वजह से ‘शार्ट सप्लाई’ होने से सोयाबीन की कीमतों में सुधार आया है. (Edible Oil Price Update)
पिछले साल से आधे रह गए भाव
किसानों ने पिछले साल अगस्त में सोयाबीन लगभग 10,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा था जो इस बार 5,500-5,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है. हालांकि, यह कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अधिक ही है पर पिछले साल के भाव के मुकाबले कम ही है. इस बार किसानों ने बीज भी महंगा खरीदा था जिससे किसान कम भाव पर बिकवाली से परहेज कर रहे हैं. (Edible Oil Price Update)
कीमतों में आई गिरावट
सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के मुकाबले पामोलीन सस्ता होने से सोयाबीन रिफाइंड की मांग प्रभावित हुई है, जिसके कारण समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तेल कीमतों में गिरावट आई है. सूत्रों ने बताया कि मंडियों में मूंगफली और बिनौला के नये फसलों की आवक बढ़ने से इनके तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई है. (Edible Oil Price Update)
मूंगफली की कीमतों में भी आई गिरावट
नये फसल की आवक बढ़ने के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली. समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली तिलहन का भाव 90 रुपये टूटकर 6,810-6,870 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. पूर्व सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल गुजरात 380 रुपये टूटकर 15,620 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 55 रुपये की गिरावट के साथ 2,520-2,780 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ. (Edible Oil Price Update)
सरसों तेल का क्या रहा भाव?
पिछले सप्ताहांत के शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 50 रुपये बढ़कर 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों दादरी तेल समीक्षाधीन सप्ताहांत में 50 रुपये बढ़कर 15,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं, सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 10-10 रुपये बढ़कर क्रमश: 2,340-2,470 रुपये और 2,410-2,525 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं. (Edible Oil Price Update)
सोयाबीन का क्या रहा हाल?
समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज के थोक भाव 300 और 250 रुपये के सुधार के साथ 5,800-5,900 रुपये और 5,610-5,660 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए. सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 100 रुपये घटकर 15,100 रुपये पर बंद हुआ. सोयाबीन इंदौर का भाव 50 रुपये घटकर 14,800 रुपये पर बंद हुआ. (Edible Oil Price Update)