New air conditioner : Voltas ने निकाला गजब का ऑफर ! तपती गर्मी और उमस से पाना है राहत तो, पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडीशनर, जानें क्या है पूरी डील...
New air conditioner: Voltas took out a wonderful offer! To get relief from the scorching heat and humidity, bring home a new air conditioner instead of the old AC, know what is the whole deal... New air conditioner : Voltas ने निकाला गजब का ऑफर ! तपती गर्मी और उमस से पाना है राहत तो, पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडीशनर, जानें क्या है पूरी डील...




Voltas AC Sale :
Voltas ने Azadi Mahotsav Offer की पेशकश की है जिसके तहत आप अपने पुराने Split AC को Exchange कर सकते हैं और आप एक नया Voltas Split AC खरीद सकते हैं। अगर आप भी पुराने AC के बदले एक नया AC लेना चाहते हैं तो Voltas कंपनी ऑफर दे रही हैं। भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, कई कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं को एक से अधिक अच्छे प्रस्ताव प्रदान करती हैं. (Voltas AC Sale)
इस क्रम में, Voltas ने भारत में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए कई प्रमुख प्रस्ताव भी दिए हैं। यह प्रस्ताव 12 अगस्त से 21 अगस्त तक मान्य होगा। कंपनी ने अज़ादी त्योहार प्रस्ताव की पेशकश की है जहां आप अपने पुराने डिवीजन AC का लेन - देन कर सकते हैं और आप एक नया Voltas Split AC खरीद सकते हैं.
इसके अलावा कंपनी सेलेक्टेड क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर कैशबैक ऑफर भी दे रही है. इसमें आप काफी ज्यादा छूट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी की इस सेल में आप Voltas और Voltas Beko प्रोडक्ट्स पर छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल का फायदा आप 21 अगस्त तक ले सकते हैं. (Voltas AC Sale)
ये है पूरा ऑफर :
Voltas के आजादी महोत्सव ऑफर में कस्टमर्स पुराने चालू एसी के बदले नया Split AC घर ला सकते हैं. इस ऑफर का फायदा Voltas के ऑथोराइज्ड चैनल पार्टनर और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स के जरिए लिया जा सकता है.
Voltas और Voltas Beko के प्रोडक्ट्स पर कंपनी कई मल्टीपल फाइनेंस ऑफर भी दे रही है. इसमें यूजर्स को सेलेक्ट क्रेडिट, डेबिट कार्ड और Easy EMI Finance ऑफर पर 15 परसेंट तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी 5 साल तक की Comprehensive Warranty भी दे रही है. (Voltas AC Sale)
हाल ही में खत्म हुई है रिलायंस डिजिटल की सेल :
ऐसे में अगर आप नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है. हाल ही में रिलायंस डिजिटल की डिजिटल इंडिया सेल खत्म हुई है. कंपनी ने बताया था कि इसमें 60 परसेंट तक के डिस्काउंट पर एसी को बेचा जा रहा था.
ये डिस्काउंट ऑफ सीजन के तौर पर दिया जा रहा था. अगर आप ये मौका चूक गए तो Voltas की इस सेल का फायदा आप उठा सकते हैं. जैसा की ऊपर बताया गया है इसमें आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. (Voltas AC Sale)
Voltas और Voltas Beko के प्रोडक्ट्स पर ऑफर :
कंपनी इस पर NBFC के जरिए Easy EMI फाइनेंस का ऑप्शन भी दे रही है. इससे आप आसान किस्तों पर नया Voltas AC घर ला सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि होम अपग्रेडशन के लिए वो Voltas और Voltas Beko के प्रोडक्ट्स पर ऑफर दे रही है. (Voltas AC Sale)