Fare Free Train : भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता है टिकट, फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जानिये कौन सा है इसका रूट...

Fare Free Train: There is no ticket in this train of India, you can travel for free, know which is its route... Fare Free Train : भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता है टिकट, फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जानिये कौन सा है इसका रूट...

Fare Free Train : भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता है टिकट, फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जानिये कौन सा है इसका रूट...
Fare Free Train : भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता है टिकट, फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जानिये कौन सा है इसका रूट...

Fare Free Train : 

 

IRCTC : भारतीय रेलवे विभाग की ओर से चलाई जाने वाली ट्रेनों में आपने कम किराये में तो जरूर सफर किया होगा, लेकिन कभी मुफ्त में सफर भी कर सकते हैं, यह नहीं सोचा होगा। जी हां, यहां पर हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप मुफ्त में सफर कर सकते हैं। (Fare Free Train)

यह तो आपने देखा होगा और जानते भी होंगे कि ट्रेन में फ्री में सफर (free train travel)करना महंगा पड़ सकता है, लेकिन इस ट्रेन में फ्री में सफर करना आनंद देता है और कोई टिकट किराया नहीं लिया जाता। भारत में ट्रेनों में सफर (traveling by trains in india) करने को वैध टिकट होना जरूरी है। बिना टिकट यात्रा करना कानून अपराध है। लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है, जिसमें टिकट लेने की जरूरत ही नहीं है। (Fare Free Train)

नहीं आता टीटी चेक करने


इस ट्रेन में सवार हो जाइये और शिवालिक की पहाड़ियों के बीच से यात्रा करिए। न ट्रेन में कोई टीटी टिकट चेक करने आएगा और न ही स्‍टेशन पर आपसे कोई टिकट मांगेगा। यह ट्रेन चलती है नंगल से भाखड़ा बांध तक। इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा-नंगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train) है। (Fare Free Train)

यह है ट्रेन का रूट


पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर मौजूद भाखड़ा और नग्‍गल के बीच एक ट्रेन (Train between Bhakra and Naggal) चलाई जाती है, जिसके लिए टिकट नहीं लगता, बल्कि लोग इसमें फ़्री में यात्रा कर सकते हैं। यह सफ़र करीब 13 किलोमीटर लंबा है। क़रीब 75 साल से इस ट्रेन में लोग मुफ़्त में सफ़र कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस ट्रेन का मालिकाना हक़ रेलवे के पास नहीं है बल्कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पास है। मूल रूप से इस ट्रेन का इस्‍तेमाल डैम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को डैम बांध तक लाने और ले जाने के लिए किया जाता है। लेकिन, आम आदमी भी इस ट्रेन में फ्री में सफर (free train travel) कर सकता है। (Fare Free Train)

शिवालिक की पहाडियों से गुजरती है ट्रेन


ट्रेन 13 किलोमीटर का सफर शिवालिक की पहाडि़यों (Shivalik Hills)में तय करती है। इस रास्‍ता काफी खूबसूरत है। सतलुज नदी (Satluj River)को पार करती है। यही वजह है कि आज भी बहुत से लोग इस ट्रेन की सवारी करने आते हैं। वे नंगल से सवार होकर भाखड़ा बांध तक जाते हैं। इस ट्रेन को बॉलीवुड की फिल्म में भी दिखाया गया है। सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म “चलता पुरज़ा” में इसकी झलक दिखी थी। (Fare Free Train)

भाखड़ा-नंगल रेलमार्ग पर सेवा शुरू हुई थी


भाखड़ा-नंगल बांध पूरे विश्व में सबसे ऊंचे सीधे बांध के रूप में जाना जाता है। इसके चलते पर्यटक दूर-दूर से इसे देखने आते हैं। 1948 में भाखड़ा-नंगल रेलमार्ग (Bhakra-Nangal Railway) पर सेवा शुरू हुई। नंगल से भाखड़ा बांध तक जाने को उस समय कोई साधन नहीं था। इसलिए यहां रेलवे लाइन (Railway Line) बिछाई गई। (Fare Free Train)

पाकिस्तान के कराची में बने थे  डिब्बे

इस ट्रेन के कोच बेहद खास हैं और इनका निर्माण पाकिस्तान के कराची में (Karachi of Pakistan)हुआ। इसकी सीटें भी काफी अलग हैं। शुरुआत में भाप के इंजन (Steam engine) के साथ चलाया गया। बाद में 1953 में अमेरिका से लाए गए तीन आधुनिक इंजनों ने उनकी जगह ले ली। तब से भारतीय रेलवे ने इंजन के 5 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, लेकिन इस अनूठी ट्रेन के 60 साल पुराने इंजन आज भी उपयोग में हैं। यह ट्रेन प्रतिदिन प्रति घंटे 18 से 20 गैलन ईंधन का उपयोग करती है। (Fare Free Train)