Mahindra Thar: आ गई नई Mahindra Thar, पहले से ज्यादा धांसू लुक और फीचर्स, जानिए खासियत और माइलेज....
Mahindra Thar: New Mahindra Thar has arrived, more cool look and features than before, know the specialty and mileage.... Mahindra Thar: आ गई नई Mahindra Thar, पहले से ज्यादा धांसू लुक और फीचर्स, जानिए खासियत और माइलेज....




Mahindra Thar :
नया भारत डेस्क : भारत में एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी कई शानदार एसयूवी पेश की हैं, जो बजट रेंज के साथ ही मिड रेंज में है। बीते कुछ समय से लोगों के बीच महिंद्रा थार का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. जहां लोग पहाड़ी – रेगिस्तानी जैसे इलाकों में घूमने के लिए महिंद्रा थार का इस्तेमाल करते थे. वहीं अब लोग महिंद्रा थार को रोजमर्रा में इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि महिंद्रा थार की एक कमी भी है कि यह आम की तरह कंफर्टेबल नहीं है. लेकिन फिर भी लोग इसे अब काफी ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. (Mahindra Thar)
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की ओर से जल्द ही थार को अपडेट किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थार में टू व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है. इसका असर थार की कीमत पर देखने को मिलेगा. (Mahindra Thar)
लो रेंज गियरबॉक्स :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा थार में टू व्हील ड्राइव को अगले साल पेश किया जा सकता है. हाल में ही टू व्हील ड्राइव थार को स्पॉट किया गया है. इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसके नए वैरिएंट को बाजार में पेश कर सकती है.
फिलहाल थार फोर व्हील ड्राइव के साथ आती है और कंपनी इसको दो वैरिएंट LX और AX ऑप्शनल ऑफर के साथ पेश करती है.
थार के मौजूदा वैरिएंट की कीमत की बात करें तो इसका LX वैरिएंट 14.28 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है. वहीं इसके AX वैरिएंट की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
अब अगर महिंद्रा थार का टू व्हील ड्राइव वैरिएंट लाती है तो उसकी कीमत बाकी दोनों वैरिएंट से कम होगी. ऐसे में थार को पसंद करने वाले युवा भी कम कीमत में भी थार का आनंद ले पाएंगे. (Mahindra Thar)