TRAI Alert : 5G सर्विस के लिए TRAI ने जारी किया नया अलर्ट! 5G मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद अहम जानकारी, भूलकर भी ना करें ये काम...
TRAI Alert: TRAI has issued a new alert for 5G service! Very important information for 5G mobile users, do not do this even by mistake... TRAI Alert : 5G सर्विस के लिए TRAI ने जारी किया नया अलर्ट! 5G मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद अहम जानकारी, भूलकर भी ना करें ये काम...




TRAI Alert :
नया भारत डेस्क : ग्लोबल स्तर पर लोग 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें भारतीय सबसे आगे हैं। Reliance Jio और Airtel 5G Network देश के हर ईलाकों तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। इंडिया में 5जी विस्तार के बीच ऐसे लोग जो नई 5जी सिम खरीद रहे हैं उनके लिए TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अलर्ट अधिसूचना जारी की है। अगर आप भी अपने मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। (TRAI Alert)
5जी सर्विस को लेकर ट्राई का अलर्ट :
ट्राई ने देश में 5जी सर्विस से जुड़ा अलर्ट जारी किया है जिसमें मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद अहम जानकारी दी गई है। इस अलर्ट के तहत टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया खासतौर पर उन लोगों को संबोधित किया है जो या तो अपनी 4G SIM को अपग्रेड करवा रहे हैं या फिर नया 5G Sim Card खरीद रहे हैं। TRAI की ओर से स्मार्टफोन में 5जी सर्विस चलाने वाले उपभोक्ताओं को OTP से जुड़े अहम प्वाइंट्स बताए गए हैं जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं। (TRAI Alert)
5G SIM यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान :
- ट्राई की ओर से बड़ा अलर्ट सभी मोबाइल यूजर्स को भेजा रहा है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए टेलीकाम कंपनी किसी भी तरह का ओटीपी नहीं मांगती है। (TRAI Alert)
- ट्राई ने कहा है कि अगर फोन में 5जी सर्विस एक्टिवेट करवाने (5G Services Activate in Mobile Phone) के लिए ओटीपी मांगा गया है तो उसे शेयर न करें।
- मोबाइल यूजर्स को चेतावनी देते हुए समझाया गया है कि 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए किसी भी ऑपरेटर या सिम विक्रेता को अपनी निजी जानकारी न दें।
- TRAI की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए किसी भी तरह को कोई लिंक शेयर नहीं किया जाता है। यानी सिम अपग्रेड के लिए किसी लिंक को जरूरत नहीं पड़ती है। (TRAI Alert)
- उपभोक्ताओं को अलर्ट करते हुए कहा गया कि 5G Service को अपग्रेड कराने के नाम पर अगर आपको कोई लिंक प्राप्त हुआ है तो उसे कतई ओपन न करें। वह स्कैम हो सकता है तथा आपकी निजी जानकारियां गलत व्यक्ति तक पहुंच सकती हैं।
- ट्राई ने चेतावनी दी है कि मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट के लिए यदि किसी तरह का ऑफर मैसेज आ रहा तो उससे भी सावधान रहें। यह फ्रॉड हो सकता है तथा आप ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। (TRAI Alert)