Recurring Deposits : आ गया पैसा कमाने का सुनहरा मौका! ये बैंक आरडी पर दे रहे हैं 7.60% का ब्याज, यहाँ मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न...
Recurring Deposits: Golden opportunity to earn money has come! These banks are giving 7.60% interest on RD, here you will get the highest return... Recurring Deposits : आ गया पैसा कमाने का सुनहरा मौका! ये बैंक आरडी पर दे रहे हैं 7.60% का ब्याज, यहाँ मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न...




Best Recurring Deposits :
नया भारत डेस्क : पैसा निवेश करने के लिए रेकरिंग डिपॉजिट एक सुरक्षित तरीका है। आरडी में रिटर्न की गारंटी होती है। बैंक एक से 10 साल के पीरियड के लिए आरडी ऑफर करते हैं। यह निवेशकों को हर महीने एक तय पैसे को निवेश करने और कम पीरियड की जरूरतों के लिए फंड बनाने में मदद करता है। यह म्यूचुअल फंड के सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की तरह ही काम करता है। यानी, आपको हर महीने इसमें एक तय पैसा निवेश करना होता है। इस पर फिर आपको पहले से तय ब्याज मिलता है। (Best Recurring Deposits)
हालांकि, इसके लिए यह जरूरी है कि आपके पास हर महीने निवेश करने के लिए जरूरी पैसा हो। ये निवेश उनके लिए सही है जिनके पास एक साथ निवेश करने के पैसा नहीं होता लेकिन उनकी रेगुलर इनकम है जिसका वह कुछ पैसा निवेश कर सकते हैं। यहां ये बता दें कि RD में किये निवेश पर होने वाली इनकम पर टैक्स लगता है। आरडी में निवेश किये गए पैसे और मिलने वाले ब्याज दोनों पर टैक्स लगता है। (Best Recurring Deposits)
ब्याज दर :
बीते साल मई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार छह बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। कई बैंकों ने 5 साल के पीरियड वाली RD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। उसके बाद ज्यादातर बैंकों ने आरडी पर भी ब्याज दरें बढ़ाई हैं। डीसीबी बैंक पांच साल की पीरियड वाली आरडी पर 7.60 फीसदी ब्याज देता है। प्राइवेट बैंकों में यह सबसे ज्यादा ब्याज आरडी पर ऑफर कर रहा है। अगर आप पांच साल तक हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको आखिर में 3.66 लाख रुपये मिलेंगे। (Best Recurring Deposits)
सूर्योदय लघु वित्त बैंक :
सूर्योदय लघु वित्त बैंक पांच साल की आरडी के लिए 7.5 प्रतिशत ब्याज देता है। छोटे फाइनेंस बैंकों में सूर्योदय सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप पांच साल के लिए हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आखिर में 3.65 लाख रुपये मिलेंगे। इंडसइंड बैंक पांच साल के पीरियड के लिए आरडी पर 7.25 प्रतिशत ब्याज देता है। अगर आप पांच साल तक हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 3.62 लाख रुपये मिलेंगे। (Best Recurring Deposits)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक :
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच साल की आरडी पर 7.20 फीसदी ब्याज दे रहा है। अगर आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 3.62 लाख रुपये मिलेंगे। (Best Recurring Deposits)
एक्सिस बैंक :
प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पांच साल की आरडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरबीएल बैंक और यस बैंक भी 5 साल की आरडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो अंत में आपको 3.60 लाख रुपये मिलेंगे। (Best Recurring Deposits)