Flipkart Sale Offers : Flipkart Sale में लगी ऑफर्स की झड़ी! आधी कीमत में मिल रहा 55 इंच का स्मार्ट टीवी, जल्दी उठायें मौके का फायदा...
Flipkart Sale Offers: Flurry of offers in Flipkart Sale! 55 inch smart TV is available at half the price, take advantage of the opportunity quickly... Flipkart Sale Offers : Flipkart Sale में लगी ऑफर्स की झड़ी! आधी कीमत में मिल रहा 55 इंच का स्मार्ट टीवी, जल्दी उठायें मौके का फायदा...




Flipkart Sale Offers :
नया भारत डेस्क : Flipkart पर Big Billion Days सेल चल रहा है जो 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स मिल रही है। जिनमे स्मार्ट टीवीज पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप गूगल टीवी लेना चाहते हैं और वो भी 55 इंच का तो, यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं। SENS Dwinci स्मार्ट टीवी लगभग आधी कीमत में घर लाया जा सकता है। (Flipkart Sale Offers)
इस टीवी के साथ फ्लैट डिस्काउंट तो दिया ही जा रहा है। साथ ही बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा अगर आपके पास पुराना टीवी है तो आप उसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं। ऐसा करने पर 2600 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। चलिए जानते हैं इस टीवी के ऑफर्स। (Flipkart Sale Offers)
SENS Dwinci (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV:
इस टीवी की कीमत 59,999 रुपये है। इसे 49 फीसद डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एकदम आधी कीमत में आप 55 इंच का स्मार्ट गूगल टीवी घर ला सकते हैं। अगर बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI या Axis बैंक से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 2,600 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी भी दी जा रही है। साथ ही एक साल की पैनल पर अतिरिक्त वारंटी दी जा रही है। (Flipkart Sale Offers)
SENS Dwinci TV फीचर्स :
इसमें 55 इंच का Ultra HD (4K) 3840 x 2160 डिस्प्ले दिया गया है। यह LumiSENS पैनल के साथ आता है। यह टीवी Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube को सपोर्ट करता है। यह गूगल टीवी पर काम करता है। इसका साउंड आउटपुट 20 वॉट है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। यह डॉल्बी एटमस के साथ आता है। इसके साथ जो रिमोट दिया गया है उसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब कीज शामिल हैं। इसका डिजाइन बेजललेस है। (Flipkart Sale Offers)