Single Door Vs Double Door Refrigerators : क्या आपको भी लगता है डबल डोर फ्रिज से ज्यादा बिजली बचाते है सिंगल डोर फ्रिज, जानिए क्या है सच्चाई...

Single Door Vs Double Door Refrigerators: Do you also think that single door fridges save more electricity than double door fridges, know what is the truth… Single Door Vs Double Door Refrigerators : क्या आपको भी लगता है डबल डोर फ्रिज से ज्यादा बिजली बचाते है सिंगल डोर फ्रिज, जानिए क्या है सच्चाई...

Single Door Vs Double Door Refrigerators : क्या आपको भी लगता है डबल डोर फ्रिज से ज्यादा बिजली बचाते है सिंगल डोर फ्रिज, जानिए क्या है सच्चाई...
Single Door Vs Double Door Refrigerators : क्या आपको भी लगता है डबल डोर फ्रिज से ज्यादा बिजली बचाते है सिंगल डोर फ्रिज, जानिए क्या है सच्चाई...

Single Door Vs Double Door Refrigerators : 

 

नया भारत डेस्क : गर्मी का मौसम आते ही फ्रिज की डिमांड काफी बढ़ जाती ह. ऐसे में अगर आप इस सीजन में नया फ्रिज घर के लिए खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके सामने मुख्य तौर पर सिंगल डोर और डबल डोर का ऑप्शन होगा. आपके लिए दोनों में से किसे खरीदना बेहतर होगा. आइए जानते हैं. (Single Door Vs Double Door Refrigerators)

सबसे पहले सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर के बारे में बात करें तो इनकी सबसे खास बात ये होती है कि ये डबल डोर रेफ्रिजरेटर की तुलना में 30-40 प्रतिशत कम बिजली की खपत करते हैं. साथ ही इनकी साइज भी छोटी होती है. ऐसे में इन्हें आसानी से कहीं भी रखते भी बन जाता है. अगर आपकी छोटी फैमिली है तो ये आपके लिए बेहतर है. (Single Door Vs Double Door Refrigerators)

सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर भोजन को ठंडा और ताज़ा रखने के लिए डायरेक्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, आपकी फैमिली बड़ी है सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में आपको दिक्कत हो सकती है. क्योंकि, इनमें स्पेस कम होता है. ऐसे में बड़ी फैमिली के लिए आपको बार-बार शॉप के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. साथ ही सिंगल डोर फ्रिज में फ्रीजर अंदर ही होता है. ऐसे में आपको इसे एक्सेस करने के लिए फ्रिज को ओपन करना होता है, जिससे इसका तापमान बढ़ने लगता है. (Single Door Vs Double Door Refrigerators)

डबल डोर रेफ्रिजरेटर 

डबल-डोर फ्रिज बड़ी कैपेसिटी के साथ आते हैं. ऐसे में इसमें काफी दिनों के लिए सब्जियां या बाकी चीजें स्टोर की जा सकती हैं. साथ ही इसमें फ्रीजर के लिए अलग से डोर होता है. ऐसे में आपको फ्रीजर को एक्सेस करने के लिए रेफ्रिजरेटर का गेट ओपन नहीं करना होता है और इससे इसका तापमान नहीं बढ़ता है. इसमें फ्रीजर की साइज भी बड़ी होती है.

हालांकि, डबल-डोर फ्रिज की कीमत ज्यादा होती है. साथ ही ज्यादा कैपेसिटी होने की वजह से ये बिजली की खपत भी ज्यादा करते हैं. डबल-डोर रेफ्रिजरेटर आमतौर पर फ्रॉस्ट-फ्री टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिन्हें ऑपरेट होने के लिए 30-40 प्रतिशत ज्यादा बिजली की जरूरत होती है.अगर आपके घर में जगह कम हो तो ये और भी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. (Single Door Vs Double Door Refrigerators)

किसे खरीदना सही? 

आपको दोनों में से किसे खरीदना है. ये कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे कि आपकी फैमिली में कितने मेंबर हैं, आपको फ्रीजर की ज्यादा जरूरत पड़ती है या नहीं और आपके घर में कितनी जगह है. अगर आपका बजट ज्यादा है और आपकी बड़ी फैमिली है तो आप डबल-डोर फ्रिज खरीद सकते हैं. अगर आपकी छोटी फैमिली है तो बजट और बिजली की कम खपत करने के लिए आपके लिए सिंगल-डोर फ्रिज बेहतर होगा. (Single Door Vs Double Door Refrigerators)