LIC Superhit Policy: एलआईसी की धमाकेदार पालिसी, एक बार पैसा देकर जिंदगी भर पाएं हर महीने 50,000 रु, जानिए पूरी स्कीम...
LIC Superhit Policy: LIC's bang policy, get Rs 50,000 every month for a lifetime by paying once, know the whole scheme ... LIC Superhit Policy: एलआईसी की धमाकेदार पालिसी, एक बार पैसा देकर जिंदगी भर पाएं हर महीने 50,000 रु, जानिए पूरी स्कीम...




LIC Superhit Policy :
एलआईसी देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है। एलआईसी का प्लान पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। कंपनी एक से एक बढ़ कर प्लान पेश करती है। एलआईसी बीमा के अलावा पेंशन प्लान्स भी ऑफर करती है। एलआईसी के पास ऐसे भी कई प्लान हैं, जिनमें आपको एक बार पैसा देना होता है और फौरन हजारों रु की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। ये पेंशन आपको जीवन भर मिलती है। ऐसी ही एक स्कीम है, जिसके तहत आपको केवल एक प्रीमियम देना होगा। इस पॉलिकी का नाम सरल पेंशन योजना है, जिसमें आपको 40 साल की उम्र से ही भी पेंशन मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में: (LIC Superhit Policy)
सिर्फ एक बार देना होता है प्रीमियम :
यह एक तरह का सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होता है और आपकी जिंदगी भर कमाई हो सकती है. अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है. (LIC Superhit Policy)
क्या है प्लान की खासियत :
- इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है.
- यह एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.
- सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है.
- आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं.
- इसके अलावा तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी ले सकते हैं. (LIC Superhit Policy)
किस तरह से ले सकते हैं स्कीम?
सिंगल लाइफ- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंश मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी. ज्वाइंट लाइफ- इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है. जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी. (LIC Superhit Policy)
कैसे मिलेंगे 50000 रुपये :
आपको बता दें अगर आप हर महीने पैसा चाहते हैं तो आपको कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी. इसमें आपको मिनिमम 12000 रुपये पेंशन चुनने होगा. वहीं, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे. (LIC Superhit Policy)