RBI Alert : बड़ी खबर! 2000 रुपए के नोट को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, जाने नया नोट‍िफ‍िकेशन...

RBI Alert: Big news! Big announcement by RBI regarding Rs 2000 note, know the new notification... RBI Alert : बड़ी खबर! 2000 रुपए के नोट को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, जाने नया नोट‍िफ‍िकेशन...

RBI Alert : बड़ी खबर! 2000 रुपए के नोट को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, जाने नया नोट‍िफ‍िकेशन...
RBI Alert : बड़ी खबर! 2000 रुपए के नोट को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, जाने नया नोट‍िफ‍िकेशन...

RBI Alert :

 

नया भारत डेस्क : रिजर्व बैंक के ऑफिस के सामने हालिया कुछ दिनों से हर रोज सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ये लोग 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए हर रोज रिजर्व बैंक के दफ्तर के बाहर कतारें लगा रहे हैं. यह मामला ओडिशा के भुवनेश्वर का है. 2000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए अचानक उमड़ी भीड़ से जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. भीड़ की रिपोर्ट सामने आने के बाद एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. (RBI Alert)

RBI ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था. RBI ने नागरिकों को 2000 रुपए के नोट बैंक में जमा करने या फिर इन्हें अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का वक्त दिया था. 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के साथ ही इन नोटों को बैंकों में जमा करने और दूसरे छोटे नोटों से बदलने की भी सुविधा थी. (RBI Alert)

रिजर्व बैंक ने एक नोट‍िफ‍िकेशन में कहा क‍ि ‘चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को बि‍जनेस की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब यह घटकर 31 अक्टूबर, 2023 को 10,000 करोड़ रुपये रह गया है. आरबीआई के अनुसार इस तरह 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोटों में से 97% से ज्‍यादा नोट वापस आ चुके हैं. इन नोटों को बैंकों में जमा करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 7 अक्‍टूबर तय की गई थी. (RBI Alert)

ऐसे में बैंकों में अब इन नोटों को जमा नहीं किया जा सकता. लेकिन आपके पास यद‍ि नोट बाकी हैं तो रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफ‍िस में 2,000 रुपये के नोटों को जमा या बदला जा सकता है. मीडिया में खबर आई थी क‍ि अंत‍िम त‍िथ‍ि न‍िकलने के बाद 2,000 के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए आरबीआई के बाहर लंबी लाइन देखी जा रही है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो 300 रुपये प्रत‍ि 10000 पर नोट बदलने के ल‍िए लाइन में भी लगे हुए हैं. (RBI Alert)