Apple Vision Pro Headset: ऐपल का ये डिवाइस मिटा देगा टेलीविजन का नामो-निशान, आनंद महिंद्रा हैरान, पूछा- क्या करेंगे सोनी, सैमसंग?
Apple Vision Pro Headset: This device of Apple will erase the name and trace of television, Anand Mahindra surprised, asked- what will Sony, Samsung do? Apple Vision Pro Headset: ऐपल का ये डिवाइस मिटा देगा टेलीविजन का नामो-निशान, आनंद महिंद्रा हैरान, पूछा- क्या करेंगे सोनी, सैमसंग?




Apple Vision Pro Headset :
नया भारत डेस्क : बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया में जमकर एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय देते हैं रहते हैं। ऐपल द्वारा नए मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vision Pro को लॉन्च किए जाने से हर जगह की इसकी चर्चा हो रही है. इस पर अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टीवी बनाने वाली कंपनियों से एक स्वाभाविक सवाल किया है कि अब वे इसका क्या तोड़ निकालेंगी? (Apple Vision Pro Headset)
टेक्नोलॉजी की दुनिया में iPhone बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) का डंका बज रहा है. बीते सोमवार को ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में एक ऐसा करिश्मा प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया, जिसके बारे में हमने केवल हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखा-सुना था. इस प्रोडक्ट का नाम है ऐपल विजन प्रो हैडसेट (Apple Vision Pro Headset). यह प्रोडक्ट अनोखा और करिश्माई इसलिए है क्योंकि ये स्पेशल कम्प्यूटर डिजिटल कंटेंट को फिजिकल वर्ल्ड के साथ जोड़ देता है. मतलब आपने ये हैडसेट लगा लिया तो फिर आप वर्चुअल मोबाइल और वर्चुअल टीवी जैसी चीजों को ऑपरेट कर सकते हैं. मतलब दीवार पर टीवी नहीं लगा है, फिर भी आप टीवी देख सकते हैं. (Apple Vision Pro Headset)
गूगल ने भी कुछ समय पहले गूगल ग्लास के नाम से लगभग ऐसा ही प्रोडक्ट बाजार में उतारा था, जो फ्लॉप हो गया और कंपनी को उसे बंद करना पड़ा. पर ये हैडसेट उससे काफी अलग लग रहा है. इस अद्भुत हैडसेट के लॉन्च होते ही टेक की दुनिया में सनसनी है. इस पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए हैं. उन्होंने टीवी बनाने वाली बड़ी कंपनियों से पूछा है कि अब वे कंपनियां क्या करेंगी? (Apple Vision Pro Headset)
Apple के CEO टिम कुक ने ट्विटर पर Apple Vision Pro के एडवर्टाइजमेंट फिल्म को पोस्ट किया है. इस पर आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कुछ सवाल किए हैं.
ये हैं वो सवाल :
आनंद महिंद्रा ने भविष्य में टीवी के अस्तित्व पर एक महत्वपूर्ण सवाल किया है. उन्होंने पोस्ट किए ट्वीट में लिखा है कि क्या ये बड़ी स्क्रीन वाले टीवी डिस्प्ले के खत्म होने का संकेत है? सैमसंग और सोनी के बोर्डरूम में इसके जवाब में क्या तैयारी चल रही होगी…वहीं लोगों द्वारा मूवी और स्पोर्ट्स मैच देखने का क्या होगा? क्या अब इसकी जगह हेडसेट पहने एक कमरे से भरे ज़ोम्बी ले लेंगे? (Apple Vision Pro Headset)
Apple Vision Pro की खास बातें :
दरअसल ऐपल का नया मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है. इसकी बिक्री अगले साल की शुरुआत से US में होगी. ये अपने आप में ही एक मिनी कम्प्यूटर की तरह है. इसका अपना सॉफ्टवेयर है और इसमें प्रोसेसर भी लगा हुआ है. इसमें साउंड की व्यवस्था भी है. ये एक वियरेबल डिवाइस है, जिसमें ढेरों कैमरे और सेंसर्स लगे हुए हैं. (Apple Vision Pro Headset)
Apple Vision Pro को पहनकर रियल वर्ल्ड में डिजिटल वर्ल्ड को कनेक्ट किया जा सकता है. इससे मूवी देखा जा सकता है. गेम खेला जा सकता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है. साथ ही ऐपल ऐप्स को इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे खास बात ये है कि इसे कंट्रोल करने के लिए अलग से किसी कंट्रोलर की जरूरत नहीं होगी. केवल आंखों और उंगलियों के टैप से ही डिजिटल कंटेंट को ऑपरेट किया जा सकेगा. (Apple Vision Pro Headset)
Apple के इस Vision Pro में पावरफुल M2 चिप दिया गया है. साथ ही इसमें M2 पर बेस्ड एक R1 चिप भी मौजूद है. ये 12 कैमरा, 5 सेंसर और 6 माइक्रोफोन को भी सपोर्ट करता है. (Apple Vision Pro Headset)