Indian Railways New Special Train : रेलवे ने की बड़ी घोषणा! इस दिन चलने वाली है AC ट्रेन, लगेगा बहुत कम किराया...
Indian Railways New Special Train: Railways made a big announcement! AC train is going to run on this day, fare will be very less... Indian Railways New Special Train : रेलवे ने की बड़ी घोषणा! इस दिन चलने वाली है AC ट्रेन, लगेगा बहुत कम किराया...




Indian Railways New Special Train :
नया भारत डेस्क : देश में Vande Bharat जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जा रही हैं. देश के हर हिस्से को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के लिए रेलवे युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही है. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस एक प्रीमियम ट्रेन है, जिसका टिकट कई बार आम आदमी की जेब पर भारी पड़ता है. रेलवे आम आदमी के लिए भी लगातार काम कर रही है, जिसमें उन्हें वंदे भारत जैसी सुविधाओं वाली एक ट्रेन लेकर आने वाली है. इस नॉन एसी ट्रेन का किराया भी कम होगा, जिससे कि ये लोगों के जेब के लिए भी सही होगी. (Indian Railways New Special Train)
नॉन एसी होगी ये ट्रेन
इस समय देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है, लेकिन अब रेलवे आम जनता के लिए एक साधारण वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला ले रही है. यह एक नॉन एसी ट्रेन होगी, जिसका किराया भी काफी कम होगी. इसके साथ ही इसमें सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन जैसी ही होगी. (Indian Railways New Special Train)
क्या हो सकता है ट्रेन का नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक ट्रेन का नाम फाइनल नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि इस ट्रेन का नाम वंदे भारत की तर्ज पर हो सकता है. इसका नाम वंदे साधारण जैसा कुछ हो सकता है. फिलहाल इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. (Indian Railways New Special Train)
2024 तक आ सकती है साधारण वंदे भारत
सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई स्थित इंटैग्रल कोच फैक्टरी में वंदे भारत के इस संस्करण पर काम शुरू हो गया है और जनवरी 2024 तक इसके पटरी पर उतरने की संभावना है. यह ट्रेन कुर्सीयान वाली होगी और बाद में शयनयान वाली भी बनेगी. इसमें स्वाभाविक रूप से कम किराया लिया जाएगा. (Indian Railways New Special Train)
लंबे रास्ते के लिए आएगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. अब तक रेलवे ने चेयरकार वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है और रेलवे का प्लान जल्द ही स्लीपर वंदे भारत संचालित करने का भी है. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ऑर्डर भी दे दिया गया है, जिसको लंबी यात्रा के लिए शुरू किया जा सकता है. (Indian Railways New Special Train)