State Bank of India Alert : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक अपने सिस्टम में करेगी ये बड़ा बदलाव, होम ब्रांच जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत...

State Bank of India Alert: Big news for SBI customers! Bank will make this big change in its system, there will be no need to go to home branch. State Bank of India Alert : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक अपने सिस्टम में करेगी ये बड़ा बदलाव, होम ब्रांच जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत...

State Bank of India Alert : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक अपने सिस्टम में करेगी ये बड़ा बदलाव, होम ब्रांच जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत...
State Bank of India Alert : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक अपने सिस्टम में करेगी ये बड़ा बदलाव, होम ब्रांच जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत...

State Bank of India Alert :

 

नया भारत डेस्क : भारत की सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समय – समय पर अपनी सेवाओ में बदलाव करता है जिससे की वो अपने ग्राहको को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कर सके। भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह वरिष्ठ पेंशनभोगियों या ग्राहकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर आईरिस स्कैनर लगाने के विकल्पों पर विचार कर रहा है. इससे वरिष्ठ नागरिकों को बैंक शाखा में आने जाने की जरूरत नहीं होगी और वे बैंक मित्र चैनल पर आसानी से पेंशन निकाल सकेंगे. (State Bank of India Alert)

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक वरिष्ठ पेंशनभोगियों/ग्राहकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए बीसी/सीएसपी (बैंक मित्र) चैनलों पर आईरिस स्कैनर स्थापित करने के विकल्पों की भी जांच की जा रही है। बयान में आगे कहा गया है कि एसबीआई ने हमेशा अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ जोड़ा है और वित्तीय समावेशन गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया है. (State Bank of India Alert)

होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

बैंक एग्‍जीक्‍यूट‍िव के पास ‘आइरिस स्कैनर’ (IRIS Scanner) की सुविधा मिलने से सीन‍ियर स‍िटीजन कैटेगरी में आने वाले ग्राहकों को होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी. इस सुव‍िधा के बाद वे अपने नजदीकी ‘बैंक मित्र’ सेंटर से ही पेंशन निकाल पाएंगे. एसबीआई (SBI) की तरफ से एक बयान में कहा गया कि वह अपने ‘बैंक मित्र’ संचालकों के पास ‘आइरिस स्कैनर’ लगाने के ऑप्‍शन का ट्रायल कर रहे हैं. इससे सीन‍ियर स‍िटीजन खाता धारकों और पेंशनर्स की चुनौतियों में कमी आएगी. (State Bank of India Alert)

अंगुलियों की पुष्‍ट‍ि नहीं होने पर परेशानी

‘आइरिस स्कैनर’ की मदद से किसी भी व्यक्ति की आंखों की पुतलियों के जरिये पहचान की पुष्टि की जा सकती है. आजकल तमाम ऑफ‍िस में भी इसी तरह की सुव‍िधा को कर्मचार‍ियों की उपस्‍थ‍ित‍ि दर्ज करने के ल‍िए उपयोग में लाया जाता है. प‍िछले द‍िनों ओडिशा के नवरंगपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन निकालने के लिए बैंक मित्र के पास गई थीं. यहां उनकी अंगुलियों की पुष्‍ट‍ि नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हुई थी. बैंक की तरफ से यह भी कहा गया क‍ि इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आइरिस स्कैनर लगाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. (State Bank of India Alert)