PM Kisan Nidhi : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! अगले महीने की इस तारीख को जारी होगा पीएम किसान की 14वीं किस्त, जाने कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन...
PM Kisan Nidhi: Great news for the farmers! The 14th installment of PM Kisan will be released on this date of next month, know how to register... PM Kisan Nidhi : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! अगले महीने की इस तारीख को जारी होगा पीएम किसान की 14वीं किस्त, जाने कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन...
PM Kisan Nidhi :
नया भारत डेस्क : देश के सवा करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त 26 फरवरी 2023 को जारी की गई थी. अब 14वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में भेजा जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मई या जून के महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि भेजी जा सकती है. (PM Kisan Nidhi)
14वीं किस्त के खाते में जल्द आने की संभावना
शेड्यूल के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को अप्रैल से जुलाई के बीच जारी किया जाना है. पिछले साल इसी अवधि में मिलने वाली 11वीं किस्त को 31 मई 2022 को ट्रांसफर किया गया था. लेकिन इस बार 14वीं किस्त के खाते में जल्द आने की संभावना है. सूत्रों का दावा है कि इस बार 15 मई के करीब सरकार की तरफ से किसानों को किस्त का पैसा खाते में भेजे जाने की उम्मीद है. (PM Kisan Nidhi)
आर्थिक रूप से मदद मिलेगी
दरअसल, इस बार किस्त का पैसा इसलिए जल्दी आने की उम्मीद है क्योंकि किसानों को बेमौसम होने वाली बारिश से काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में पैसा समय से आने पर किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिल सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. (PM Kisan Nidhi)
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
यदि आप योजना के लिए पात्र हैं और आपको रजिस्ट्रेशन कराना है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको क्षेत्र के पटवारी (लेखपाल) या पीएम किसान योजना के लिए चयनित नोडल अधिकारी से संपर्क करना होगा. यहां संबंधित फॉर्म भरकर अपने दस्तावेज जमा कर दें. अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर भी संपर्क कर सकते हैं. (PM Kisan Nidhi)
Sandeep Kumar
