Home Loan: ये 10 बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस में भी मिल रही बंपर छूट...1 लाख पर कितनी होगी EMI, जानिए सबकुछ...

Home Loan: These 10 banks are giving the cheapest home loan, bumper discount in processing fees too, how much will be EMI on 1 lakh, know everything... Home Loan: ये 10 बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस में भी मिल रही बंपर छूट...1 लाख पर कितनी होगी EMI, जानिए सबकुछ...

Home Loan: ये 10 बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस में भी मिल रही बंपर छूट...1 लाख पर कितनी होगी EMI, जानिए सबकुछ...
Home Loan: ये 10 बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस में भी मिल रही बंपर छूट...1 लाख पर कितनी होगी EMI, जानिए सबकुछ...

Home Loan :

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 1 अक्टूबर, 2019 से सभी बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों को कहा है कि वे अपने सभी रिटेल लोन की ब्याज दरों को एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ें. जैसे रेपो रेट के साथ जोड़ा जाता है. रिटेल लोन में होम लोन भी आते हैं. इस तरह अधिकांश कमर्शियल बैंकों ने अपने फ्लोटिंग रेट लोन को आरबीआई के रेपो रेट से जोड़ लिया है. रेपो रेट (Repo Rate) में कोई भी बदलाव रिटेल लोन में दिख जाता है. (Home Loan)

रिजर्व बैंक बहुत जल्द रेपो रेट में फिर बढ़ोतरी करने वाला है. जुलाई और अगस्त में इसमें वृद्धि किए जाने की संभावना है. इन वृद्धि के बीच आइए जान लेते हैं कि कौन सा बैंक अपने ग्राहकों को सस्ते में लोन दे रहा है. सैलरीड लोगों के लिए होम लोन के रेट देखें तो पीएनबी का कम से कम रेट 6.80 और अधिकतम 8.05 परसेंट है. इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया का नाम है जो ग्राहकों को 6.90 परसेंट से लेकर अधिकतम 8.60 फीसद की दर से लोन दे रहा है. तीसरे स्थान पर एक्सिस बैंक है जो कम से कम 7 परसेंट और अधिकतम 7.30 फीसद की दर से लोन दे रहा है. (Home Loan)

किस बैंक की ब्याज दर क्या है

केनरा बैंक 7.05 फीसद की दर से लोन दे रहा है और अधिकतम रेट 9.25 परसेंट है. इंडियन ओवरसीज बैंक कम से कम 7.05 परसेंट और अधिकतम 7.30 परसेंट के ब्याज पर लोन दे रहा है. करुर वैश्य बैंक का ब्याज कम से कम 7.15 और अधिकतम 9.35 परसेंट है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दर कम से कम 7.30 और अधिकतम 8.70 फीसद है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कम से कम 7.40 और अधिकतम 9.10 परसेंट की दर से ब्याज दे रहा है. पंजाब एंड सिंध बैंक होम लोन कम से कम 7.40 और अधिकतम 8.25 फीसद की दर से ब्याज दे रहा है. इंडियन बैंक कम से कम 7.40 और अधिकतम 8.15 परसेंट की दर से ब्याज दे रहा है. (Home Loan)

स्वरोजगार वाले लोगों के लिए पीएनबी सबसे कम 7 परसेंट और अधिकतम 8.15 परसेंट की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक ऑफ इंडिया कम से कम 6.90 और अधिकतम 8.75 की दर से, एक्सिस बैंक 7.05 से 7.35 परसेंट, इंडियन ओवरसीज बैंक 7.05 से 7.30, केनरा बैंक 7.10 से लेकर 9.30 परसेंट, करुर वैश्य बैंक 7.15 से 9.35 परसेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.40 से 9.10 परसेंट, यूको बैंक 7.40 से 7.60 परसेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा 7.45 से 8.80 परसेंट और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.55 से 9.20 परसेंट की दर से होम लोन दे रहा है. (Home Loan)

प्रोसेसिंग फी किसका कम

होम लोन के साथ प्रोसेसिंग फी भी देना होता है. यह अलग से नहीं होता, लेकिन ग्राहक को इसे जोड़कर चुकाना होता है. कम प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो इसमें एचडीएफसी बैंक 3,000 रुपये ले रहा है तो आईडीबीआई बैंक, पीएबी होम लोन, करुर वैश्य होम लोन 2,500 रुपये चार्ज कर रहे हैं.रहे हैं. (Home Loan)