Free Seeds Scheme : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! अब फ्री में मिलेगा अनाज का बीज, सरकार ने शुरू की नई योजना, ऐसे उठायें लाभ...
Free Seeds Scheme: Great news for the farmers! Now grain seeds will be available for free, the government has started a new scheme, avail benefits like this... Free Seeds Scheme : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! अब फ्री में मिलेगा अनाज का बीज, सरकार ने शुरू की नई योजना, ऐसे उठायें लाभ...




Free Seeds Scheme :
नया भारत डेस्क : सरकार की ओर किसानो के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में किसान इन योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से उड़द, मूंग और रागी के बीज के निःशुल्क वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार राज्य में दलहन की फसल को प्रोत्साहित करना चाहती है। दाल का समुचित स्टॉक बना रहे, और प्रदेश में दलहन फसल से किसानों का मुनाफा सुनिश्चित हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार फ्री बीज योजना चला रही है। (Free Seeds Scheme)
गौरतलब है कि बीज किसी भी फसल की खेती की आधारभूत जरूरत है। उत्तरप्रदेश सरकार चाहती है कि किसानों को अच्छी और उन्नत किस्म की फ्री बीज का लाभ मिले ताकि किसान दलहन की फसलों को उगाएं। मार्केट की बहुत से बीज कम या खराब क्वालिटी के भी मिल जाते हैं, जिससे किसानों का फसल उत्पादन प्रभावित हो जाता है। किसान की इन्हीं सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य में फ्री बीज योजना का शुभारंभ उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। (Free Seeds Scheme)
क्या है किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की योजना ?
देश में मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अनाज वर्ष घोषित किया गया है। देश में सरकार द्वारा मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने को लेकर कई और भी पहल शुरू की गई है। अंतर्राष्ट्रीय मिलेटस दिवस 2023 को देखते हुए जायद की फसल मड़ुआ या रागी, उड़द और मूंग के बीज का निःशुल्क वितरण का फैसला लिया है। (Free Seeds Scheme)
इन बीजों के प्रमाणित उन्नत किस्म के बीज किसानों को दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सरकार की इस पहल से प्रदेश के डेढ़ लाख से भी ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। उत्तरप्रदेश सरकार क्षेत्र में रागी, उड़द और मूंग का आच्छादन बढ़ाना चाहती है। 7.43 करोड़ रुपयों का खर्च करके यूपी सरकार निःशुल्क बीज वितरण करेगी। (Free Seeds Scheme)
निःशुल्क बीज वितरण से किसानों को क्या होगा लाभ :
बीज किसी भी फसल के उत्पादन की बेसिक जरुरत है, अगर अच्छा बीज नहीं होगा तो किसानों की फसल प्रभावित होगी। निःशुल्क बीज वितरण से किसानों को एक तो बेहतरीन क्वालिटी वाले बीज मिलेंगे। वहीँ किसानों को निशुल्क बीज मिलने की वजह से उन्हें एक तरह से आर्थिक सहायता भी मिल पाएगी। गौरतलब है कि किसानों को फायदा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है।
किसानों को कितने बीज फ्री में मिलेंगे :
राजकीय कृषि बीज भंडार से किसानों को उड़द एवं मूंग के 4-4 किलोग्राम के बीज मिनीकिट किसानों को प्रदान किए जाएंगे। वहीं मड़ुआ या रागी के 3 किलोग्राम बीज का किट किसानों को अलग से दिए जाएंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते पोषण की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने इस प्रकार का फैसला लिया है। (Free Seeds Scheme)
दलहनी फसलों से पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, फाइबर और मिनरल की प्राप्ति होती है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रागी फसलों के आच्छादन की बेहद कमी है। दलहन फसल भी जैसे उड़द और मूंग का आच्छादन पर्याप्त नहीं है। प्रदेश में उड़द 45 हजार हेक्टेयर में है, मूंग लगभग 47 हजार हेक्टेयर में है जो प्रदेश की पोषण जरूरतों के हिसाब से कम है। (Free Seeds Scheme)
फ्री बीज योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :
फ्री बीज योजना उत्तरप्रदेश में आवेदन हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- आवेदक किसान के जमीन का विवरण
- आवेदक किसान का बैंक डिटेल्स
- किसान का ईमेल आईडी
- किसान का मोबाइल नंबर
फ्री बीज मिनीकिट योजना उत्तरप्रदेश में आवेदन के लिए पात्रता/शर्तें :
- आवेदक, किसान होना चाहिए।
- किसान के तौर पर किसान पंजीकरण हुआ होना अनिवार्य है।
- खेती के लिए जमीन होनी चाहिए।
- आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
यूपी बीज योजना का लाभ कैसे मिलेगा :
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपने ग्राम पंचायत के किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अपने ब्लॉक या जिला स्तर पर भी कृषि अधिकारी से बात कर योजना का लाभ लिया जा सकता हैं। योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए उत्तरप्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://upagriculture.com/ को जरूर देखें। (Free Seeds Scheme)