TMT Saria Price : फटाफट शुरू करवा दें घर का निर्माण, 30 हज़ार रुपये सस्ता हुआ सरिया! हाथ से निकलने ना दे मौका...

TMT Saria Price: Get the construction of the house started immediately, the rebar became cheaper by Rs 30,000! Don't let the chance slip away... TMT Saria Price : फटाफट शुरू करवा दें घर का निर्माण, 30 हज़ार रुपये सस्ता हुआ सरिया! हाथ से निकलने ना दे मौका...

TMT Saria Price : फटाफट शुरू करवा दें घर का निर्माण, 30 हज़ार रुपये सस्ता हुआ सरिया! हाथ से निकलने ना दे मौका...
TMT Saria Price : फटाफट शुरू करवा दें घर का निर्माण, 30 हज़ार रुपये सस्ता हुआ सरिया! हाथ से निकलने ना दे मौका...

TMT Saria Price :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी घर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी अच्छा मौका है. दरअसल, Steel-Sariya की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. मतलब अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपका कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट में होने वाले खर्च कम हो जाएगा. (TMT Saria Price)

घर बनवाने में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. महीने भर में ही सरिया की कीमतें अलग-अलग शहरों के हिसाब से 100 रुपये से 1000 रुपये तक बढ़ गई हैं. हालांकि, बीते साल की समान अवधि की तुलना में अभी भी सरिया बेहद सस्ता मिल रहा है. यानी अपना घर बनवाने का अच्छा मौका है. आइए जानते हैं इनकी कीमतों में बीते महीनेभर में कितना अंतर आया है… (TMT Saria Price)

घर बनवाने में सरिया का अहम रोल

घर तैयार कराना लोगों के लिए महंगा सौदा साबित होता जा रहा है. जमीन खरीदने से लेकर इस पर घर बनवाने पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में लोग कस्ट्रक्शन कॉस्ट को कम करने की आस में बिल्डिंग मैटेरियल के दाम (Building Materials Price) घटने का इंतजार करते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि उनका ये इंतजार उन्हें फायदा ही पहुंचाए. House Construction में अन्य बिल्डिंग मैटेरियल्स के साथ ही सरिया (Sariya) पर भी मोटा खर्च होता है. (TMT Saria Price)

1000 रुपये तक महंगा हुआ सरिया

मार्च 2023 की तुलना में अप्रैल का महीना घर बनवाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए ज्यादा खर्चीला साबित हो रहा है. दरअसल, House Construction में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले एक्सपर्ट आशंका जता रहे थे कि स्टील की कीमतों में जल्द बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अब सरिया की कीमतों में दिल्ली से कानपुर तक और गोवा से नागपुर तक वृद्धि देखने को मिल रही है. (TMT Saria Price)