Noise ColorFit Macro Smartwatch : Noise ने लांच किया 7 दिन की बैटरी बैकअप वाला स्मार्टवॉच, 3 वेरिएंट के साथ मिलेगा, मिलेंगे ये कई धांसू फीचर, जाने कीमत...
Noise ColorFit Macro Smartwatch: Noise launches smartwatch with 7 days battery backup, will be available with 3 variants, will get many cool features, know the price... Noise ColorFit Macro Smartwatch : Noise ने लांच किया 7 दिन की बैटरी बैकअप वाला स्मार्टवॉच, 3 वेरिएंट के साथ मिलेगा, मिलेंगे ये कई धांसू फीचर, जाने कीमत...




Noise ColorFit Macro Smartwatch :
नया भारत डेस्क : Noise ने एक नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Macro लॉन्च कर दी है. नई वॉच ColorFit सीरीज के तहत आई है और प्रीमियम बॉडी के साथ बड़ी डिस्प्ले से लैस है. यहां हम आपको Noise ColorFit Macro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. (Noise ColorFit Macro Smartwatch)
कीमत और उपलब्धता
Noise ColorFit Macro के सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 1,399 रुपए, लैदर वेरिएंट की कीमत 1,499 रुपए और मैटल वेरिएंट की कीमत 1,599 रुपए है. ColorFit Macro वर्तमान में ई-कॉमर्स साइट Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी पहली बिक्री 19 फरवरी 2024 को शुरू होगी. Noise ColorFit Macro कई ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें एक सिलिकॉन वेरिएंट (मिस्ट ग्रे, जेट ब्लैक और स्पेस ब्लू), एक लेदर स्ट्रैप वेरिएंट (क्लासिक ब्लैक और क्लासिक ब्राउन) और मेटालिक स्ट्रैप वेरिएंट (ब्लैक लिंक और सिल्वर लिंक) शामिल हैं. (Noise ColorFit Macro Smartwatch)
Noise ColorFit Macro में कॉलिंग सपोर्ट भी
नई स्मार्टवॉच में एक स्लीक और मैटेलिक फिनिश वाला केस और गोल कॉर्नर के साथ एक रैक्टेंगुलर डिस्प्ले मिलता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 2-इंच का टीएफटी पीसीडी पैनल है. यह मॉडल 200 से अधिक वॉचफेस के सपोर्ट के साथ भी आता है. नॉइज कलरफिट मैक्रो में नॉइज ट्रू सिंक तकनीक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है. कॉलिंग के लिए, वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी है. (Noise ColorFit Macro Smartwatch)
वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. वॉच यूजर की हार्ट रेट, SpO2 ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, स्लीप, स्ट्रेस ट्रैक करने में सक्षम है. खास महिलाओं के लिए, इसमें पीरियड ट्रैकर भी है. इसमें 115 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का स्पोर्ट भी मिलता है. वॉच के अन्य खास फीचर्स में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, एक नोटिफिकेशन डिस्प्ले और कैलकुलेटर शामिल है. (Noise ColorFit Macro Smartwatch)