HDFC vs ICICI vs PNB FD : ये बैंक दे रहा है FD पर अब तक का सबसे ज्यादा ब्याज, यहाँ देखिये बैंको के नए ब्याज दरें, जाने पूरा कैलकुलेशन...
HDFC vs ICICI vs PNB FD: This bank is giving the highest interest on FD so far, see here the new interest rates of banks, know the complete calculation... HDFC vs ICICI vs PNB FD : ये बैंक दे रहा है FD पर अब तक का सबसे ज्यादा ब्याज, यहाँ देखिये बैंको के नए ब्याज दरें, जाने पूरा कैलकुलेशन...




HDFC vs ICICI vs PNB FD :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय बैंक की तरफ से फिर से एक बार रेपो रेट में इजाफा किया जा सकता है। अगर एक बार फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी की जाती है तो सारे बैंकों की तरफ से लोन पर वसूला जाने वाला ब्याज महंगा हो जाएगा। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ जाएंगी जिससे कि सेविंग करने वालों को फायदा होगा। ऐसे में भारत के सबसे बड़े बैंको में शामिल ICICI Bank, HDFC Bank और पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि इन तीनों ही बैंको में आपको सबसे ज्यादा फायदा कहां पर मिल रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
HDFC बैंक की FD पर कितना मिल रहा है ब्याज :
HDFC बैंक की 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर आम जनता को 3.00 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों 3.50 प्रतिशत ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। वहीं 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर भी आम जनता को 3.00 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों 3.50 प्रतिशत ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर आम जनता को 3.50 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों 4 प्रतिशत ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
46 से 60 दिन की एफडी पर आम जनता को 4.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 5% ब्याज मिल रहा है। 61 से 89 दिन की अवधि पर भी आम जनता को 4.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 5% इंटरेस्ट मिल रहा है। 90 दिनों से 6 महीने वाली एफडी पर आम जनता को 5.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25% इंटरेस्ट मिल रहा है। जबकि 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आम जनता को 5.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25% इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
1 साल से 15 महीने की कम की एफडी पर बैंक आम जनता को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% का ब्याज दे रहा है। 15 महीने से 18 महीने से कम की एफडी पर बैंक आम जनता को 7.10 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% का ब्याज ऑफर कर रहा है। 18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कम की एफडी के लिए आम जनता को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिल रहा है। वहीं 21 महीने से 2 साल, 2 साल से 3 साल, 3 साल से 5 साल और 5 साल से 10 साल की एफडी के लिए भी इतना ही इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
ICICI Bank FD Rates :
ICICI Bank की 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर आम जनता को 3 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों 3.50 प्रतिशत ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। वहीं 15 दिन से 29 दिन की एफडी भी समान ब्याज दर है। 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर आम जनता को 3.50 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों 4 प्रतिशत ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। 46 से 60 दिन की एफडी पर आम जनता को 4.20% और वरिष्ठ नागरिकों को 4.75% ब्याज मिल रहा है। वहीं 61 दिन से 90 दिन की अवधि पर आम जनता को 4.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 5% इंटरेस्ट मिल रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
9 दिन से 120 दिन की एफडी पर आम जनता को 4.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 5.25% इंटरेस्ट मिल रहा है। जबकि 121 दिन से 150 दिन की एफडी पर आम जनता को 4.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 5.25% इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। 151 दिन से 184 दिन की एफडी पर बैंक आम जनता को 4.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 5.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
185 दिन से 210 दिन की एफडी पर यह बैंक आम जनता को 5.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25% का ब्याज ऑफर कर रहा है। 211-270 दिन की एफडी पर बैंक आम जनता को 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 271-289 दिन एफडी पर आम जनता के 6 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50 फीसदी, 90 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आम जनता को 6 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6.0 फीसदी, 1 साल से 389 की एफडी पर आम जनता को 6.70 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.20 फीसदी, 390 दिन से 15 महीने की एफडी पर आम जनता को 6.70 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.20 फीसदी इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
15 महीने से 18 महीने की एफडी पर आम जनता को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी, 18 महीने से 2 साल की एफडी पर आम जता को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फीसदी, 2 साल 1 दिन से तीन साल की एफडी के लिए आम जनता को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी और 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल तक की एफडी पर भी समान ब्याज दर ऑफर की जा रही है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
पंजाब नेशनल बैंक एफडी :
पंजाब नेशनल बैंक की 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर आम जनता को 3.50 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों 4 प्रतिशत ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। वहीं 15 दिन से 29 दिन की एफडी और 20 दिन से 45 दिन की एफडी पर भी आम जनता को 3.50 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों 3.50 प्रतिशत ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। 46 से 90 दिन की एफडी पर आम जनता को 4.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 5% ब्याज मिल रहा है। वहीं 91 दिन से 179 दिन की अवधि पर भी आम जनता को 4.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 5% इंटरेस्ट मिल रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
180 दिनों से 270 दिन वाली एफडी पर आम जनता को 5.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 6% इंटरेस्ट मिल रहा है। जबकि 270 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आम जनता को 5.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.30% इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। 1 साल की एफडी पर बैंक आम जनता को 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% का ब्याज दे रहा है। 1 साल से 665 दिन की एफडी पर पीएनबी आम जनता को 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% का ब्याज ऑफर कर रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)
666 दिन की एफडी पर बैंक आम जनता को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 667 दिन से 2 साल की एफडी पर आम जनता के 6.80 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 फीसदी, 2 साल से 3 साल की एफडी पर आम जनता को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसदी, 3 साल से 5 साल की एफडी पर आम जनता को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7 फीसदी और 5 साल से 10 साल की एफडी पर आम जनता को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.30 फीसदी इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है। (HDFC vs ICICI vs PNB FD)