Tata Nexon Facelift: मार्केट में धमाल मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये शानदार कार! जाने पॉवरट्रेन, स्पेसिफिकेशन और कीमत...
Tata Nexon Facelift: This great car of Tata Motors is coming to rock the market! Know powertrain, specification and price... Tata Nexon Facelift: मार्केट में धमाल मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये शानदार कार! जाने पॉवरट्रेन, स्पेसिफिकेशन और कीमत...




Tata Nexon Facelift :
नया भारत डेस्क : टाटा मोटर्स के पास कई बेहतरीन कार उपलब्ध है. लेकिन कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको धांसू फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. (Tata Nexon Facelift)
Tata Nexon Facelift Powertrain
आपको बता दें कि अपकमिंग Tata Nexon EV फेसलिफ्ट में कर्व कॉन्सेप्ट और इसके अपकमिंग फेसलिफ्टेड सिबलिंग्स सफारी, हैरियर और पंच से इंस्पायर्ड स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन के साथ-साथ एक नया डिज़ाइन वाला फ्रंट एंड भी मिलेगा. फ्रंट बम्पर को भी थोड़ा बदला गया है, और माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए, फ्यूचरिस्टिक-दिखने वाले अलॉय व्हील्स से भी लैस किया जाएगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. (Tata Nexon Facelift)
Tata Nexon दो वेरियंट्स में उपलब्ध है– प्राइम और मैक्स. Nexon EV Prime में 30.2 kWh की बैटरी है, जिसे 127 bhp मोटर के साथ जोड़ा गया है. Nexon Max में 40.5 kWh का बड़ा बैटर मिलता है, जो 141 bhp मोटर से जुड़ा होता है. वर्तमान Tata Nexon की कीमत 14.49 रुपये से शुरू है और वहीं प्राइम वेरिएंट के लिए 17.19 लाख और रुपये खर्च करने होंगे. आने वाले फेसलिफ्टेड मॉडल्स की कीमत मौजूदा वेरिएंट्स की तुलना में थोड़ी प्रीमियम होगी. (Tata Nexon Facelift)
Tata Nexon Facelift Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार की कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपए तक रख सकती है. (Tata Nexon Facelift)