NEW RECHARGE PLAN: गजब! मात्र 22 रुपये के रिचार्ज में 90 दिन एक्टिव रहेगा SIM, जानें इस धांसू प्लान के बारे में सबकुछ....
NEW RECHARGE PLAN: Amazing! SIM will remain active for 90 days in recharge of just Rs 22, know everything about this Dhansu plan.... NEW RECHARGE PLAN: गजब! मात्र 22 रुपये के रिचार्ज में 90 दिन एक्टिव रहेगा SIM, जानें इस धांसू प्लान के बारे में सबकुछ....




NEW RECHARGE PLAN :
नया भारत डेस्क : जब-जब बात सस्ते प्रीपेड प्लान की होती है तो भारत में सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां जैसे कि एयरटेल और जियो भी टक्कर नहीं दे पाती हैं।देश की जानी-मानी सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने सिर्फ ₹22 में 90 दिनों की वैधता वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। इससे एयरटेल जिओ एवं दिया जैसी कंपनियों का बड़ा झटका दे दिया है। बीएसएनएल ने इस्लाम को लॉन्च करके अब लोगों को मोबाइल रिचार्ज से मुक्त कर दिया है। (NEW RECHARGE PLAN)
BSNL Rs 22 Plan :
बीएसएनएल का 22 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके लिए 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगता है। इसमें 90 दिनों की वैधता मिलती है। ये प्लान फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट के साथ नहीं आता है।
BSNL Rs 25 Plan :
जियो का 25 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को मौजूदा एक्टिव प्लान जितनी वैधता देता है। इसमें 2GB डाटा का लाभ मिलता है। डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट की स्पीड 64Kbps तक हो सकती है। (NEW RECHARGE PLAN)
एयरटेल और वीआई का 22 रुपये से कम वाला प्लान :
एयरटेल और वीआई भी किफायती प्लान देती है जिसकी कीमत 22 रुपये से कम होती है। दोनों कंपनी अपने ग्राहकों को 19 रुपये का प्लान देती है। एयरटेल के इस प्लान में 1 दिन की वैधता मिलती है। इसमें 1GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। वीआई की ओर से 19 रुपये में 1GB डेटा का बेनिफिट दिया जाता है, जिसकी वैधता 24 घंटे की होती है। (NEW RECHARGE PLAN)