Traffic Rule: सावधान! अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जान लीजिये यातायात के नए नियम...
Traffic Rule: Be careful! Now challan will be issued even for wearing helmet, know the new traffic rules... Traffic Rule: सावधान! अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जान लीजिये यातायात के नए नियम...




Traffic Rule:
नया भारत डेस्क : एक खबर सामने आ रही है कि अब हेलमेट पहनने पर भी चालान कटेगा। हेलमेट पहनने पर भी 2000 का चालान कट सकता है अगर आपने सही तरीके से हेलमेट नहीं पहनना है। जो BIS रजिस्टर्ड नहीं है तो उसका भी 1000 रुपये का चालान कट सकता है। ट्रेफिक नियमों में कोई ना कोई रोज नए बदलाव किए जाते है जो कि आपकी सेफ्टी के लिए है और हमें हमेशा ट्रेफिक नियमों का पालन करना चाहिए। आईये जानते नीचे पूरी जानकारी के बारे में.... (Traffic Rule)
ऐसे में कुछ नियम लाए गए हैं, जिसके तहत ही लोगों को सफर करना होगा। जैसे गाड़ी चलाते हुए बेल्ट लगानी होती है, वैसे ही बाइक या दो पहिया वाहन चलाने के लिए आपके सिर पर हेलमेट जरूर होना चाहिए। हालांकि, यहां बड़ी बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस (traffic police) वाले हेलमेट लगाने पर भी चालान काट दे रहे हैं। नए ट्रैफिक नियमों (traffic rules) के मुताबिक हेलमेट पहनने पर भी 2000 रुपये का चालान काटा जा सकता है। (Traffic Rule)
क्यों काटा जाएगा चालान?
वास्तविक मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यदि आप मोटरसाइकिल, स्कूटर चलाते समय हेलमेट पट्टी नहीं पहनते हैं, तो नियम 194डी एमवीए के अनुसार आपका 1000 रुपये का चालान और यदि आपने खराब हेलमेट (बीआईएस के बिना) पहना है तो आपका 1000 रुपये का चालान 194डी एमवीए के अनुसार चालान काटा जा सकता है। ऐसे में हेलमेट पहनने के बावजूद नए नियमों का पालन नहीं करने पर आपको 2000 रुपये का चालान भुगतना पड़ सकता है। हमारा उद्देश्य आपको यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करना है। ताकि सड़क हादसों को भी रोका जा सके। (Traffic Rule)
हेलमेट के अलावा ये गलती भी है बड़ी
नए मोटर व्हीकल एक्ट (new motor vehicle act) के मुताबिक गाड़ी में ओवरलोडिंग करने पर आपको 20000 रुपए का भारी जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा ऐसा करने पर प्रति टन 2000 रुपए अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा। (Traffic Rule)
चालान कटा है या नहीं? ऐसे जानें
https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। चेक चालान स्टेटस के विकल्प को चुनें। आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (डीएल) का विकल्प मिलेगा। वाहन संख्या के विकल्प का चयन करें। पूछी गई आवश्यक जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक करें। अब challan status दिखाई देगा। (Traffic Rule)