Stop Payment : क्या UPI में भी मिलती है ‘स्टॉप पेमेंट’ की सुविधा, जानते है फंड ट्रांसफर रोकने का नियम और यूपीआई पेमेंट की सुरक्षित?
Stop Payment: Is the facility of 'Stop Payment' also available in UPI, know the rules of stopping fund transfer and the safeness of UPI payment? Stop Payment : क्या UPI में भी मिलती है ‘स्टॉप पेमेंट’ की सुविधा, जानते है फंड ट्रांसफर रोकने का नियम और यूपीआई पेमेंट की सुरक्षित?




Stop Payment in UPI :
आपके फोन में अगर गूगल पे, फोन पे (Phone Pe), एमेजॉन पे या पेटीएम जैसा कोई ऐप है, तो आसानी से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई पिन बनाने की जरूरत होती है. यूपीआई में स्टॉप पेमेंट रिक्वेस्ट की सुविधा नहीं मिलती. यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) सबसे तेज और सुरक्षित माना जाता है. किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं (Stop Payment in UPI )
एक बार जो ट्रांजैक्शन शुरू हो गया, उसे बीच में नहीं रोक सकते. यह पूरा काम ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक होता है, इसलिए पेमेंट स्टॉप मुश्किल है. बैंकों के चेक आदि में यह सुविधा मिलती है. पहले यूपीआई बैंक अकाउंट से ही लिंक होता था, लेकिन अब यह सुविधा डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से भी ले सकते हैं. आप यूपीआई ऐप को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक कर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन क्या यूपीआई में भी बैंकों की तरह ‘स्टॉप पेमेंट’ की सुविधा मिलती है? (Stop Payment in UPI )
एक बार यूपीआई ट्राजैक्शन शुरू होने पर उसे रोक नहीं सकते. यानी यूपीआई ट्रांजैक्शन शुरू होने के बाद यूजर को स्टॉप पेमेंट रिक्वेस्ट की सुविधा नहीं मिलती. यूपीआई का सारा सिस्टम ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक काम करता है, इसलिए पेमेंट को बीच में रोकना मुश्किल है. दूसरी अहम बात ये है कि कुछ ही सेंकड में यूपीआई पेमेंट हो जाता है. जब तक हम उसे रोकने की कोशिश करें, तब तक ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है. (Stop Payment in UPI )
कभी-कभार ऐसा भी होता है कि आपने यूपीआई पेमेंट किया लेकिन सामने वाले खाते में पैसे नहीं पहुंचे जबकि आपके खाते से पैसे कट गए. ऐसी स्थिति में यूपीआई का पैसा तुरंत आपके खाते में रिवर्स हो जाता है. अगर पैसा वापस नहीं हो तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं. जिस बैंक खाते से आपका यूपीआई खाता जुड़ा हो, उससे संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी. मौजूदा समय में यूपीआई ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपये तय की गई है. (Stop Payment in UPI )
क्या है स्टॉप पेमेंट सुविधा :
स्टॉप पेमेंट की सुविधा में हम पेमेंट को रोक सकते हैं. यह काम आप बैंक की ब्रांच में जाकर कर सकते हैं. स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा इंटरनेट बैंकिंग में भी देता है. यानी कि घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर स्टेट बैंक की वेबसाइट खोलें और पेमेंट को रोक दें. जिस अकाउंट की चेकबुक हो, उस अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट को रोकने की रिक्वेस्ट दी जाती है. आप चाहें तो पूरी चेकबुक का पेमेंट रोक सकते हैं. इसके लिए स्टार्ट चेक नंबर बॉक्स में चेकबुक का पहला चेक नंबर डालना होता है और अंतिम चेक नंबर में आखिरी चेक का नंबर डालना होता है. इसके बाद सभी चेकबुक का पेमेंट रुक जाता है. हालांकि यह सुविधा आपको यूपीआई पेमेंट में नहीं मिलती. (Stop Payment in UPI )