Business Ideas : बेस्ट बिजनेस प्लान ! 1 लाख लगाकर शुरू करे ये बेहतरीन काम, हर महीने होगी 10 लाख तक की कमाई...
Business Ideas: Best Business Plan! Start this great work by investing 1 lakh, earning up to 10 lakhs every month... Business Ideas : बेस्ट बिजनेस प्लान ! 1 लाख लगाकर शुरू करे ये बेहतरीन काम, हर महीने होगी 10 लाख तक की कमाई...




Mushroom Farming Business Plan :
अगर आप अपना कारोबार शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आप घर बैठे कम पैसों में भी कारोबार शुरू कर सकते हैं.आज हम आपको एक ऐसे ही एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बता रहे हैं जिसे आप सिर्फ 10 से 15 हजार रुपये लगा कर शुरू कर सकते हैं और हर महीने 80 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
इसमें कम लागत के साथ ही कमाई का भी शानदार मौका है. इसे करने से आप हर महीने 10 लाख रुपये तक की इनकम कर सकते हैं. भले ही यह एक लो-कॉस्ट बिजनेस है लेकिन इसका मुनाफा आपका दिल खुश कर देगा. (Business Ideas)
लागत से 10 गुना तक होता है फायदा :
मशरूम की खेती (How to do Mushroom Farming) मुनाफे वाला बिजनेस है. इसमें लागत के 10 गुना तक का फायदा (Profit in mushroom Farming) हो सकता है. मतलब 1 लाख रुपये लगाकर आपको 10 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड भी बढ़ी है. आइए जानते हैं मशरूम की खेती के लिए आपको क्या करना होगा? (Business Ideas)
बटन मशरूम की ज्यादा डिमांड:
आजकल सबसे ज्यादा डिमांड बटन मशरूम ( Mushroom ki Kheti ) की है. इसे तैयार करने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में एक महीने का समय लगता है. इसके बाद किसी सरफेस पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. 40-50 दिन में मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है. मशरूम की खेती के लिए आपको शेड वाली जगह की जरूरत होती है. (Business Ideas)
लागत और मुनाफा :
मशरूम की खेती( Mushroom ki Kheti ) 1 लाख रुपये से शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. एक किलो मशरूम की पैदावार पर 25-30 रुपये खर्च होते हैं. बाजार में यह 250 से 300 रुपये किलो तक बिकता है. बड़े होटल या रेस्टोरेंट में अच्छी क्वालिटी की मशरूम सप्लाई करने पर 500 रुपए प्रति किलो तक का दाम भी मिल सकता है. (Business Ideas)